इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा, मैच में बने 12 वर्ल्ड रिकॉर्ड, स्टोक्स-करन ने रचा इतिहास
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला मेलबर्न में खेला गया है, जिसमे इंग्लैंड ने पाक को पांच विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ अंग्रेजों की टीम चैम्पियन बन गई है। उस मैच में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाई थी।

फिर इंग्लैंड की टीम 19 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उस दौरान इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स सबसे अधिक 52 रनों की नॉट आउट पारी खेली है। उस मैच में दोनों टीमों की तरफ से कई बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते नजर आए हैं तो चलिए अब हम उसके बारे में जानते हैं।
1. इस मैच में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली है, इसी के साथ वो इंग्लैंड के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्धशतक लगाया है।
2. बेन स्टोक्स टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले साल 2007 में गौतम गंभीर और 2014 में कुमार संगकारा ने ऐसा किया था।
3. सैम करन (Sam Curran) इस मैच के साथ-साथ पूरे वर्ल्ड कप में भी अच्छी गेंदबाजी की है। इस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच तथा प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया है। अब वो वर्ल्ड कप में सबसे कम आयु में प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले गेंदबाज बन गए है। करन सिर्फ 24 साल 163 दिन में यह मुकाम हासिल की है। इससे पहले साल 2015 में मिचेल स्टार्क ने 25 साल 152 दिन में यह उपलब्धि हासिल की थी।
4. शादाब खान (Shadab Khan) इस मैच में एक विकेट हासिल किया है, इसी के साथ वो पाकिस्तान की तरफ से टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है। अफरीदी टी20 में 97 विकेट हासिल किया है, लेकिन अब शादाब 98 विकेट ले चुके हैं।
5. इस टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम अंत के पांच ओवर में सबसे अच्छी गेंदबाजी की है, इस वजह से उन्होंने अंत के पांच ओवर में सबसे ज्यादा 28 विकेट हासिल किया है।
6. इस मुकाबले में हारिस रऊफ (Haris Rauf) को दो विकेट हाथ लगी है, इसी के साथ टी20 मे सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में उन्होंने आर अश्विन की बराबरी कर ली है। अब टी20 में इन दोनों खिलाड़ी एक नाम 72-72 विकेट दर्ज हो गए हैं।
7. इस मैच में सैम करन 12 रन देकर तीन विकेट लिया है। इसी के साथ वो टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले साल 2012 वर्ल्ड कप के फाइनल में अजंता मेंडिस 12 रन देकर 4 विकेट लिया था, फिर उसी मैच में सुनील नारायण भी 9 रन देकर दो विकेट झटके थे।
8. क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) इस मुकाबले में 4 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट हासिल किया है, अब इस मामले में वो आदिल रशिद (Adil Rashid) से आगे निकल गए हैं। टी20 में आदिल के नामा 93 विकेट दर्ज है, लेकिन अब जॉर्डन के नाम कुल 95 विकेट हो गए हैं।
9. इस टी20 वर्ल्ड कप में सैम करन 6 मैचों में 13 विकेट झटके हैं, इसी के साथ वो टी20 विश्व कप में इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले साल 2010 के टी20 विश्व कप में अंग्रेजों के टीम की तरफ से रयान साइडबॉटम (Ryan Sidebottom) ने 10 विकेट हासिल किया था।
10. शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) इस मुकाबले में एक विकेट अर्जित किया है, इसी के साथ टी20 में अब उनके नाम कुल 58 विकेट हो गए हैं। अफरीदी टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में उन्होंने वेन पार्नेल (Wayne Parnell) को पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि उनके नाम 57 विकेट दर्ज है।
11. इस मुकाबले में बेन स्टोक्स 49 गेंदों पर 52 रनों की नॉट आउट पारी खेली है। इसी के साथ स्टोक्स को टी20 में अर्धशतक जड़ने के लिए 43 मैच खेलने पड़े हैं।
12. मोईन अली (Moeen Ali) इस मैच में 19 रनों की छोटी पारी खेली है, इसी के साथ टी20 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में उन्होंने विरनदीप सिंह (Virandeep Singh) को पीछे छोड़ दिया है। टी20 में विरनदीप1034 रन बनाए हैं, लेकिन अब मोईन अली के नामा कुल 1044 रन हो गए हैं।