इंग्लैंड ने भारत को बुरी तरह हराया, हार्दिक-जडेजा एक ही रिकॉर्ड के पड़े पीछे, जानें किसने मारी बाजी
इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की ओडीआई सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया, जिसमे मेजबान टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस वजह से इंग्लैंड को 100 रनों से बड़ी जीत मिली है। इसी के साथ यह वनडे सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ चुका है।

दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। उसके बाद इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में सिर्फ 246 रनों के स्कोर पर सिमट गई। उसके जवाब में टीम इंडिया मात्र 146 रन बना पाई, जिस वजह से मेजबान टीम को 100 से जीत हासिल हुई है।
एक ही रिकॉर्ड के पीछे पड़े हार्दिक-जडेजा
इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है, जिस वजह से टीम इंडिया की यह दुर्गति हुई है। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा ने सबसे अधिक 29-29 रन बनाए हैं, उसके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज अपना कमाल दिखाने में असफल रहे। इंग्लैंड की इस जीत से मौजूदा वनडे श्रृंखला 1-1 से बराबरी हो चुका है, जिस वजह से तीसरे और अंतिम मैच में दोनों टीमों की तरफ से कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए दूसरे ओडीआई मैच में हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा ने सबसे अधिक 29-29 रन बनाए हैं। उस दौरान सबसे बड़ी बात यह रही है कि हार्दिक और जडेजा दोनों ने 44-44 गेंदों का सामना किया है। 29 रनों की उस इनिंग के दौरान हार्दिक ने दो चौका तथा जडेजा ने एक छक्का और एक चौका लगाया है।
भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार देखने को मिला है जब दो ऑलराउंडर वनडे क्रिकेट में एक साथ बल्लेबाजी करते हुए 25 से अधिक रन बराबर गेंदों का सामना करते हुए बनाया है। अगर उस मुकाबले में ये दोनों खिलाड़ी संभलकर खेलते तो टीम इंडिया मैच जीत सकती थी, लेकिन वैसा नहीं हुआ।
इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे इस वनडे श्रृंखला का तीसरा और अंतिम वनडे मैच 17 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। उस मैच में दोनों टीमों की तरफ से खूब टक्कर देखने को मिलेगी, क्योंकि वह मुकाबला जो भी टीम जीतेगी उसी के नाम यह सीरीज हो जाएगा। इस वजह से इंग्लैंड और भारत दोनों के लिए अंतिम मैच अहम होने वाला है।