ENG vs SA : बेन स्टोक्स के आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड को मिली करारी शिकस्त

ENG vs SA : इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे इंटरनेशनल से सन्यास का एलान कर चुके है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मैच बेन स्टोक्स के करियर का आखिरी वनडे मैच था. लेकिन इंग्लैंड की टीम उनके इस मैच को यादगार बनाने में असफल रही। स्टोक्स ने पहले ही ऐलान कर दिया था यह उनके करियर का आखिरी एकदिवसीय इंटरनेशनल मैच होगा. उम्मीद की जा रही थी कि मेजबान इंग्लैंड इस मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर स्टोक्स को बेहतरीन विदाई देगी, पर ऐसा नहीं हुआ.

डरहम के चेस्टर ली स्ट्रीट के रीवरसाइड ग्राउंड पर यह मुकाबला खेला गया, जिसमें इंग्लैंड को 62 रन से मात दे दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज (ENG vs SA) में 1-0 की बढ़त बना ली है. कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. दक्षिण अफ्रीका ने रासी वान डेर डुसैन के 133 और एडेन मार्करम के 77 रन की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 333 रन का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा. इंग्लैंड की तरफ से लियम लिविंगस्टोन सबसे ज्यादा दो विकेट ले पाए.

ENG vs SA

ENG vs SA : 50 ओवर भी नहीं खेल पायी इंग्लैंड

दक्षिण अफ्रीका के 334 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी इंग्लैंड 50 ओवर भी नहीं खेल पायी और 46.5 ओवर में 277 रन्स के साथ पूरी टीम पवेलियन लौट गयी. जो रूट ने सबसे अधिक 86 रन बनाये जबकि ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 71 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली.

सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 62 गेंदों पर 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बात करे अपना आखिरी वनडे मैच खेलने वाले बेन स्टोक्स की तो उन्होंने 11 गेंदों पर 5 रन बनाये और आउट हो गए. अपने आखरी मैच (ENG vs SA) में वह भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और इंग्लैंड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया ने 53 रन खर्च किये और 4 इंग्लिश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। दूसरी ओर एडेन मार्करम के हाथ भी दो विकेट लगे. रासी वान डेर डुसैन को मैन ऑफ द मैच का ख़िताब दिया गया. तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच 22 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *