ENG vs NZ 2nd Test : दूसरे दिन निकला न्यूजीलैंड का दम एंडरसन और जैक लीच के आगे बेबस दिखे कीवी बल्लेबाज; जानिए स्कोरकार्ड
Wellington Test Day 2: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है. यहां दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही इंग्लिश टीम का दूसरा मैच भी जीतना तय लग रहा है.
मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने कल (24 फरवरी) के स्कोर 315/3 से आगे खेलना शुरू किया। यहां स्कोर में सिर्फ 8 रन ही जुड़ पाए और हैरी ब्रूक (186) मैट हेनरी का शिकार हो गए। इधर जो रूट अपनी शतकीय पारी से एक छोर पर थे और दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे. बेन स्टोक्स (27), बेन फोक्स (0), स्टुअर्ट ब्रॉड, ऑली रॉबिन्सन (18) रूट का कुछ देर साथ देने के बाद पवेलियन लौट गए।यहां इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 435 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जो रूट 153 रन बनाकर नाबाद लौटे। कीवी गेंदबाजों में मैट हेनरी (4 विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे।
एंडरसन और जैक लीच की शानदार गेंदबाजी
इंग्लैंड के इस विशाल स्कोर के सामने न्यूजीलैंड की टीम शुरू से ही फिसल गई. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कीवी टीम के शीर्ष क्रम की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने बैक टू बैक तीन विकेट लिए। न्यूजीलैंड ने अपने तीन विकेट महज 21 रन के अंदर गंवा दिए। इसके बाद स्पिनर जैक लीच ने चौका लगाया और अगले तीन विकेट लिए।कीवी टीम ने 96 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। यहां स्टुअर्ट ब्रॉड ने कीवी टीम को सातवां झटका दिया. उन्होंने माइकल ब्रेसवेल (6) को पवेलियन लौटाया।
न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (35), हैनरी निकोलस (30) और डेरिल मिचेल (13) ने दहाई का आंकड़ा पार करते हुए अपने विकेट गंवाए। अन्य चार विकेट दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाए। टॉम ब्लंडल (25) और टिम साउदी (23) अब दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद नाबाद पवेलियन लौट गए हैं। न्यूजीलैंड का स्कोर 138/7 है। बता दें कि बारिश के कारण दूसरे दिन की तरह पहले दिन भी पूरे ओवर नहीं फेंके जा सके थे.
कीवी टीम पर फॉलोऑन का खतरा
इंग्लैंड की टीम पहली पारी के आधार पर फिलहाल 297 रन से आगे है. अगर इंग्लैंड के गेंदबाज मैच के तीसरे दिन भी इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे और कीवी टीम जल्द ही पवेलियन लौट जाती है तो बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड को फॉलोऑन दे सकते हैं । बारिश की लगातार रुकावटों के बावजूद इंग्लैंड इस मैच को आसानी से जीत सकता है।