मैच में रोहित-कोहली के बीच ड्रामा, विराट ने बिना रोहित से पूछे DRS की मांग की , वीडियो वायरल
विराट कोहली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच नौ मार्च से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। कंगारू टीम जहां बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरी है वहीं भारतीय टीम में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है.
कंगारुओं के लिए उस्मान ख़्वाजा एक बार फिर 104 रन बनाकर शानदार फॉर्म में हैं, जबकि दूसरे छोर पर कैमरून ग्रीन 49 रन बनाकर शानदार फॉर्म में हैं। वहीं, इस मैच के दौरान 50वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के साथ ऐसा मजाक किया। जिसे देखने के बाद आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.
विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ को किया भ्रमित
भारतीय टीम के शतकवीर विराट कोहली मैचों के दौरान अपनी मजाकिया हरकतों के लिए जाने जाते हैं। कप्तान उन्हें फिल्डिंग के दौरान कही भी खड़ा कर दे । लेकिन विराट कोहली अपनी बचकानी हरकतों और अपने जोश से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। फिर अहमदाबाद के मैदान पर चौथे टेस्ट के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखने के बाद कोहली ने मजाक में जल्दी रिव्यू लेने का इशारा किया।
दरअसल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 50वां ओवर फेंक रहे थे। मोहम्मद शमी ने स्टीव स्मिथ को अच्छी लेंथ की गेंद फेंकी, जिस पर उन्होंने काफी स्टैट शॉट खेला. उस पर शमी का हाथ लगता है और गेंद सीधी जाकर स्टंप्स पर लग जाती है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा था कि ख्वाजा नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हो गए। हालांकि ख्वाजा पहले ही बल्ला क्रीज के अंदर रख चुके थे. इसके बाद ये घटना कैमरे में कैद हो गई और अब ये वीडियो वायरल हो रहा है. विराट को ऐसा करते देख कप्तान रोहित भी थोड़े नाराज नजर आए।
यहां वीडियो देखें
King ki harkat pic.twitter.com/5Ok7pg11UI
— javed ansari (@javedan00643948) March 9, 2023
उस्मान ख्वाजा का बॉर्डर गावस्कर सीरीज में पहला शतक
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पहले दिन के आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी को चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। यह ऑस्ट्रेलिया का इस सीरीज में पहला शतक है। दिन का खेल खत्म होने तक ख्वाजा 251 गेंदों में 104 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी इस पारी में 15 चौके लगाए। उन्होंने ट्रेविस डेड, स्टीव स्मिथ और कैमरून ग्रीन के साथ एक उपयोगी साझेदारी बनाई।