“अपने बाप को मत सिखा”, नुरूल हसन ने विराट कोहली पर लगाया भद्दा आरोप, तो फैंस ने सिखाया सबक, बोलती कर दी बंद
टी20 वर्ल्ड कप 2022 अब तक बहुत ही मजेदार रहा है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में अब तक बहुत सारे उलटफेर देखने को मिले हैं। आपने देखा होगा कि जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के आगे पाकिस्तान को भी घुटने टेकने पड़े हैं। इसी वजह से पाकिस्तान के लिए इस विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है।

बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमे टीम इंडिया को पांच रनों से जीत मिली थी। उस मैच में भारतीय टीम एक समय हारती नजर आ रही थी, लेकिन अंत में भारत को जीत मिला। लेकिन उस दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसकी वजह से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली तथा बांग्लादेश के कई खिलाड़ी चर्चा में बने हुए हैं।
नुरुल हसन ने कोहली पर लगाया बड़ा आरोप
भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में बांग्लादेश की टीम जीतती नजर आ रही थी, लेकिन अंत में बांग्लादेश पांच रनों से पीछे रह गया। इस वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। भारत से मिली उस हार के बाद बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन को बहुत बड़ा सदमा लगा है, इस वजह से उसे खुद भी नहीं मालूम कि वो क्या बोल रहे हैं।
भारत से मिली हार के बाद नुरुल हसन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की जमकर बुराई की है। इसके अलावा उन्हें अंपायर से भी शिकायत करते देखा गया। उस मैच में जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब एक गेंद डीप में जाके गिरी, लेकिन वह गेंद विराट कोहली के हाथों में नहीं आई। इस वजह से अर्शदीप ने दिनेश कार्तिक को थ्रो किया।
उस दौरान विराट कोहली ने ऐसा दिखावा किया कि गेंद उनके हाथों में है और उन्होंने नॉन स्ट्राइक छोड़ पर थ्रो किया। इस वजह से बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन बहुत दुखी हुए और उन्होंने इसकी शिकाय अंपायर से की। लेकिन दोनों अंपायर ने इस पर कुछ भी ध्यान नहीं दिया। मैच के बाद नुरुल विराट पर जब यह आरोप लगाया, उसके बाद इंडियन फैंस सोशल मीडिया पर नुरुल की जमकर धज्जियां उड़ाई है।
उस दौरान एक भारतीय समर्थक ने यह भी लिख दिया कि “अपने बाप को मत सिखा।” तो चलिए अब हम देखते हैं कि टीम इंडिया और विराट कोहली के चाहने वालों ने बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन के बारे में क्या-क्या कहा है।