Zerodha Success Story : 10वीं की पढ़ाई भी नहीं की पूरी, 34 की उम्र में बने अरबपति; दो भाइयों ने खड़ी की 16500 करोड़ की कंपनी

Zerodha Success Story : Zerodha आज देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन ब्रोकरेज कंपनी है। कंपनी के कुल 1 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हो चुके हैं। Zerodha न्यू एज टेक कंपनी देश की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली कंपनी है। Zerodha के नेट प्रॉफिट फाइनेंशियल ईयर 2022 में दोगुना बढ़ गया है। कंपनी का प्रॉफिट दोगुना बढ़कर 2,094 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जेरोधा के ऑपरेटिंग रेवेन्यू में 80 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त हुई है।

इस कंपनी का देश की सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल कंपनी बनाने वाले दो भाई निखिल और नितिन कामत की कहानी आज हम आपको बता रहे हैं। इन्होंने कैसे इस कंपनी की शुरुआत की और आज देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल हुए।

किसी से नहीं लिया एक भी पैसा (Zerodha Success Story)

जीरोधा आज 16500 करोड की कंपनी बन गई है। आज तक निखिल और नितिन कामत ने किसी से 1 की फंडिंग तक नहीं ली। बता दें कि निखिल और नितिन कामत के पास फाइनेंस की कोई फॉर्मल एजुकेशन नहीं है। नितिन कामत एक इंजीनियर हैं तो निखिल कामत ने स्कूल में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। यही कारण था कि उन्हें कंपनी सेटअप करने के लिए फंडिंग भी नहीं मिली थी। जिरोधा में आज भी बाहर से किसी का पैसा नहीं लगा है। लेकिन 2 भाइयों ने अपने दम पर इस कंपनी को प्रॉफिटेबल बनाया है।

स्कूल शिक्षा तक नहीं की पूरी (Zerodha Success Story)

जीरोधा के फाउंडर नितिन कामत ज्यादा चर्चित चेहरा रहे और वे दोनों भाइयों में बड़े भी है। हालांकि छोटे भाई निखिल कामत की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। वह कंपनी के को फाउंडर और सीएफओ है। निखिल ने अपनी स्कूली शिक्षा तक पूरी नहीं की। अपनी सीखने की ललक और कठोर परिश्रम के चलते ही आज कंपनी का वैल्यूएशन 2 अरब डॉलर से ज्यादा हो चुका है।

बता दें कि जब निखिल कामत 14 साल के थे तो उन्होंने यूज्ड फोन को बेचना शुरू कर दिया था। इस कारण से उनकी पढ़ाई प्रभावित होने लगी। जब उनकी मां को इस बारे में पता चला तो उन्होंने सारे फोन नाले में बहा दिया। निखिल की पढ़ाई के प्रति लापरवाही के कारण स्कूल प्रशासन ने उन्हें 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने का मौका नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने स्कूल ही छोड़ दिया।

17 की उम्र में कॉल सेंटर में की नौकरी (Zerodha Success Story)

बता दें कि निखिल जब 17 साल के थे, उन्होंने कॉल सेंटर में नौकरी की। वहां पर 8000 मिलते थे। कामत ने बताया कि वहां पर काम करते थे और फिर सुबह शेयर मार्केट में अपनी किस्मत आजमाते थे। उन्होंने मार्केट से बहुत कुछ सीखा। पिता ने भी काफी मदद की अपना पैसा शेयर मार्केट में लगाने के लिए उन्हें दिया। उन्होंने कॉल सेंटर में अपने सहयोगियों का पैसा भी मैनेज करना शुरू किया। इस तरह उन्होंने अपना स्टॉक ब्रोकिंग करियर शुरू किया। 2010 में उन्होंने जिरोधा को लांच किया। 2021 में 34 साल की उम्र में अरबपति बन गए।

बिना फंडिंग मुनाफे वाली बनी कंपनी (Zerodha Success Story)

Zerodha कंपनी देश की ऐसी कंपनी है। आज तक कंपनी की वैल्यू 16500 करोड़ रुपये की है। निखिल कामत पिछले साल हुरुन इंडिया सेल्फमेड रिच लिस्ट में शीर्ष पर रहे थे। लिस्ट के अनुसार, निखिल कामत की नेटवर्थ 17500 करोड़ रुपये हैं। कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2094 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *