क्रिकेट मुकाबले में हमलावर बना धोनी का ‘दोस्त’, ‘प्रोफेसर’ की 6 गेंदों में जड़े 30 रन , वीडियो हुआ वायरल

आईपीएल 2023 आ रहा है। उससे पहले धोनी की तैयारियों का वीडियो भी वायरल हो रहा है. नेट में उनके छक्के सुर्खियां बटोर रहे हैं और लीग को लेकर उत्साह पैदा कर रहे हैं। लेकिन धोनी के इस वीडियो की सुर्खियों के बीच उनके एक पुराने दोस्त का अंदाज भी चर्चा में है. उस पुराने दोस्त का नाम रॉबिन उथप्पा है और उनका जो अंदाज वायरल हुआ है वो लीजेंड्स लीग क्रिकेट में देखने को मिलता है.

हुआ यूं कि 14 मार्च की शाम दोहा में खेली जा रही इस क्रिकेट लीग में इंडिया महाराजा की टीम का सामना एशिया लायंस से हो रहा था. इस मैच में धोनी के दोस्त यानी रॉबिन उथप्पा और क्रिकेट प्रोफेसर दोनों आमने-सामने आ गए। बता दें कि यहां प्रोफेसर से हमारा मतलब मोहम्मद हफीज और उनके उपनाम से है।

अब जब ये दोनों खिलाड़ी दोहा के क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने आए तो नजारा भयानक था. इस मैच में किसी और गेंदबाज की इतनी तीखी पिटाई नहीं हुई जितनी मोहम्मद हफीज की होती दिखी। नतीजा यह हुआ कि वह 20 ओवर के मैच में अपने कोटे के 4 ओवर भी नहीं फेंक पाए।

उथप्पा के एक के बाद एक 3 छक्के वीडियो

 

‘प्रोफेसर’ ने सिर्फ 2 ओवर फेंके, 16.50 की इकॉनोमी से 33 रन दिए। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके लगे। यानी हफीज ने सिर्फ उन्हीं 6 गेंदों पर 30 रन दिए, जो बल्ले से टकराने के बाद सीमा रेखा के पार पहुंच गई. इसमें बैक टू बैक 3 छक्के वाला वीडियों तो अब चर्चा में भी है.

6 गेंदों में 3 छक्के, 3 चौके, 30 रन!

हफीज के खिलाफ उथप्पा ने न सिर्फ 3 छक्के लगाए बल्कि 3 चौके भी लगाए. इस तरह इंडिया महाराजा ने उनके खिलाफ सिर्फ 6 गेंदों में 30 रन ठोंक दिए। उथप्पा ने मैच में कुल 5 छक्के लगाए और 39 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाए।

पीएसएल 2023 : लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच आज क्वालीफायर मुकाबला , इन खिलाड़ियों पर खास फोकस

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *