धवन ने किया कमाल तो उनके दोस्त ने मचाया बबाल, अकेले ही इंग्लैंड को छुड़ाया पसीना, जहीर-शमी को पीछे छोड़ रचा इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी की है। उस दौरान गब्बर 113 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके की मदद से 81 रनों की नॉट आउट पारी खेली है। इसी वजह से टीम इंडिया वह मुकाबला 10 विकेट के बड़े अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रही।

शिखर धवन और जहीर खान

वहीं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी 72 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 113 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली है। इस वजह से शिखर धवन और शुभमन गिल इन दिनों चर्चा में चल रहे हैं। लेकिन अब शिखर धवन के एक दोस्त ने भी अपनी शानदार प्रदर्शन से विपक्षी टीम की हालत खराब कर दी है।

भारतीय क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है शर्म से पानी-पानी करने वाले टॉप-7 रिकॉर्ड

धवन के दोस्त ने मचाया धमाल

इन दिनों भारत-जिम्बाब्वे के अलावे इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमे साउथ अफ्रीका की टीम ने पारी और 12 रनों के अंतर से मैच जीत लिया है। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम इस टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रही है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। उस दौरान उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में दो विकेट चटकाया है। इस तरह उस मैच में रबाडा ने कुल 7 विकेट झटके हैं, जिस वजह से उनकी टीम वह मुकाबला आसानी से जीतने में सफल रही।

इधर धवन-गिल ने इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई, उधर रसेल ने 17 गेंदों में ठोक दिए 64 रन

आईपीएल में एक साथ खेलते हैं

अब आप सोच रहे होंगे कि शिखर धवन और कगिसो रबाडा दोस्त कैसे हो गए। तो मैं आपको बता दूं कि धवन और रबाडा इंडियन प्रीमियर लीग में एक साथ पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं। इन दोनों ने पिछले साल आईपीएल में पंजाब के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। इससे पहले धवन और रबाडा इस लीग में एक साथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं।

जहीर-शमी को छोड़ा पीछे

कगिसो रबाडा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 महत्वपूर्ण विकेट चटकाया है। इसी के साथ उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 12वीं बार यह कारनामा किया है। इस मामले में रबाडा ने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को भी पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि जहीर ने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 11 बार ऐसा किया था।

इसके अलावा कगिसो रबाडा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया है। शमी टेस्ट चैम्पियनशिप में 2021-23 में 9 मैचों की 17 पारियों के दौरान कुल 32 विकेट झटके हैं। वहीं कगिसो रबाडा 6 मैचों की सिर्फ 11 पारियों में 37 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं।

इस भारतीय खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे को टेस्ट क्रिकेट से करवा दिया था बाहर, 6 सालों तक भुगतना पड़ा सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *