हार के बावजूद भी रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

आईपीएल 2022 का 23वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमे पंजाब की टीम ने 12 रनों से मैच जीत लिया। इस मुकाबले में मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसके बाद पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 198 रनों का स्कोर खड़ा किया।

रोहित शर्मा

उस दौरान पंजाब की तरफ से ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने सबसे अधिक 70 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान मयंक अग्रवाल ने भी 52 रन बनाए। 199 रनों के जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम मात्र 186 रनों तक पहुंच पाई। उस दौरान एमआई की तरफ से डेवाल ब्रेविस ने सबसे अधिक 49 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 17 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली है। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। बता दें कि रोहित ने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 10000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। रोहित ऐसा करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

रोहित शर्मा से पहले यह कारनामा भारत की तरफ से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने किया था। लेकिन अब इस सूची में रोहित का भी नाम शामिल हो गया है। वहीं पूरी दुनिया में रोहित सातवें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 10000 रन बनाया है। इस मामले में क्रिस गेल, शोएब मालिक, कीरोन पोलार्ड और एरोन फिंच जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक ने 472 मुकाबलों में 11698 रन बनाया है। वहीं तीसरे नंबर पर कीरोन पोलार्ड हैं, जिन्होंने 585 मुकाबलों में 11474 रन बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *