भुनेश्वर और बुमराह को कहीं पीछे छोड़ Deepti Sharma ने बनाया महारिकॉर्ड

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी Deepti Sharma एक महारिकार्ड बनाने में कामयाब रही है। जो आज तक महिला तो दूर किसी पुरुष भारतीय खिलाड़ी द्वारा तक नहीं बनाया जा सका। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए इस मैच के दौरान 3 विकेट लेते ही दीप्ति शर्मा यह रिकार्ड बनाने में कामयाब रही।

भुनेश्वर और बुमराह को कहीं पीछे छोड़ Deepti Sharma ने बनाया महारिकॉर्ड

दीप्ति शर्मा ने बनाया महारिकॉर्ड

इस मैच के दौरान दीप्ति शर्मा T20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट के आंकड़ो को छूने में कामयाब रही। इसके साथ ही T20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए 100 विकेट लेने वाली दीप्ति शर्मा पहली खिलाड़ी बन चुकी है। यह पल दीप्ति शर्मा के लिए बेहद महत्वपूर्ण था। भारतीय पुरुष टीम में T20 में सबसे अधिक विकेट युजवेन्द्र चहल के नाम पर दर्ज है।‌ वह भारत के लिए खेले 75 मैचों में 91 विकेट लेने में कामयाब रहे, वहीं दीप्ति शर्मा 88 मैचों में 100 विकेट लेने में कामयाब रही है।

महिला क्रिकेट में भारत के लिए T20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

इस सूची में‌ जिन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं उनमें

 दीप्ति शर्मा ने खेली 87 पारियों में 100 विकेट लिए।

पूनम यादव ने खेली 72 पारियों में 98 विकेट लिए।

राधा यादव ने खेली 62 पारियों में 67 विकेट लिए।

राजेश्वरी गायकवाड़ ने खेली 51 पारियों में 58 विकेट लिए।

झूलन गोस्वामी ने खेली 67 पारियों में 56 विकेट लिए।

Read Also:-Test Rankings : भारत ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दे टेस्ट में बना सरताज, अब तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम पहले नंबर पर काबिज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *