Women’s T20 World Cup से बाहर होते ही दीप्ति शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया टीम का उप कप्तान
Women’s T20 World Cup के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया से मिली शिकस्त के बाद अब भारतीय टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इस वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन तो काफी बेहतर रहा, लेकिन फिर भी वह लेशमात्र की चूक से ट्रॉफी से वंचित रह गई। महिला टीम के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों द्वारा उन पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए भारत में वर्ल्ड कप के ठीक बाद महिला प्रीमियर लीग (WPL) का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुल 5 टीमों के बीच मुकाबला होगा। इसी बीच WPL में भाग ले रही एक टीम के द्वारा अपनी टीम के उपकप्तान का ऐलान भी किया जा चुका है।
इस बार WPL के इस पहले सीजन की शुरुआत हो रही है, जिसमें भाग ले रही यूपी वारियर्स की टीम द्वारा अपने उप कप्तान के रूप में दीप्ति शर्मा का चयन किया गया है। इसका ऐलान उन्होंने शनिवार को कर दिया है। यूपी वारियर्स द्वारा 25 वर्षीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को 2.6 कर करोड़ रुपए की भारी कीमत के साथ टीम में शामिल किया गया था। भारतीय महिला टीम की प्रमुख सदस्य कहलाने वाली दीप्ति शर्मा की गिनती ऐसी चुनिंदा खिलाड़ियों में की जाती है, जो विदेशों की फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में भी खेलने का विशेष अनुभव रखती हैं।
दीप्ति ने क्या कहा
यूपी वारियर्स के उप कप्तानी पद पर काबिज होने के बाद दीप्ति शर्मा ने कहा,
“हमें पूरी उम्मीद है, कि कप्तान एलिसा हीली और अन्य सीनियर खिलाड़ियों के साथ टीम को हम अच्छी तरह से काम करने और कुछ शानदार क्रिकेट खेलने में सहायता कर सकते हैं।”
उन्होंने बताया,
“हमें पूरी उम्मीद है, कि हमारा प्रदर्शन उत्तर प्रदेश की महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत का हमें बेसब्री से इंतजार है।”
WPL में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार
4 मार्च से लेकर 26 मार्च तक महिला प्रीमियर लीग का मुंबई के ब्रेबॉर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजन किया जाएगा। भारतीय खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट के ऑक्शन में काफी जलवा नजर आया था। कुल 10 भारतीय खिलाड़ी एक करोड़ या उससे अधिक की कीमत पर खरीद कर टीम में शामिल किया गया था। RCB द्वारा भारतीय टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना को 3.4 कर्म रुपए की कीमत चुका कर टीम में शामिल किया गया था।
Read Also:-कप्तानी पर छलक उठा Virat Kohli का दर्द, गिनाई अपनी खूबियां, फिर भी कहलाते है असफल कप्तान