डेविड वॉर्नर बाहर : बैक-टू-बैक बाउंसर झेल नहीं पाए डेविड वॉर्नर , बाहर हुए डेविड वॉर्नर , मैट रेनशॉ की एंट्री

डेविड वॉर्नर बाहर  : ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बड़ा झटका लगा है. दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट से टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर बाहर हो गए हैं। मोहम्मद सिराज की बैक-टू-बैक बाउंसर गेंदों से चोटिल होने के बाद डेविड वॉर्नर अब इस टेस्ट में मैदान पर खेलने के लिए फिट नहीं हैं. उनकी जगह मैट रेनशॉ को कनकशन सब्सटिट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

डेविड वॉर्नर बाहर : बैक-टू-बैक बाउंसर झेल नहीं पाए डेविड वॉर्नर , बाहर हुए डेविड वॉर्नर , मैट रेनशॉ की एंट्री
डेविड वॉर्नर बाहर : बैक-टू-बैक बाउंसर झेल नहीं पाए डेविड वॉर्नर , बाहर हुए डेविड वॉर्नर , मैट रेनशॉ की एंट्री

ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यहीं पर शुरुआत में डेविड वॉर्नर को मोहम्मद सिराज से शरीर पर कुछ उछालभरी गेंदें खानी पड़ीं। सिराज की एक गेंद वॉर्नर के हाथ में लगी तो दूसरी उनके हेलमेट पर लगी। हालांकि वॉर्नर पिच पर डटे रहे। लेकिन जैसे ही वह आउट हुए, उनका मेडिकल चेकअप हुआ और कनकशन टेस्ट के बाद उन्हें दिल्ली टेस्ट से बाहर करने का फैसला किया गया।

मैट रेनशॉ ने वार्नर की जगह ली

इस टेस्ट की पहली पारी में डेविड वॉर्नर 44 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए। उनकी और उस्मान ख्वाजा के बीच पहले विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप हुई। इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 263 रन पर ऑलआउट हो गई थी। अब दूसरी पारी में वॉर्नर की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मैट रेनशॉ खेलते नजर आएंगे.मैट रेनशॉ नागपुर टेस्ट में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. वह टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 2 रन ही बना सके। ऐसे में उन्हें दिल्ली टेस्ट में प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया था।

ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं

नागपुर टेस्ट में एकतरफा हार का सामना करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दिल्ली टेस्ट में भी अपनी पहली पारी में 263 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया का मजबूत बल्लेबाजी क्रम भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। ऐसे में वॉर्नर का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ाने वाला साबित हो सकता है. हो सकता है कि वॉर्नर अगले दो टेस्ट मैच भी न खेलें।

25 मिनट तक पीटने के लिए इंतजार किया, फिर शॉ का पीछा किया और फोन कर अपराधियों को महिला ने बुलाया , वीडियो वायरल हुआ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *