दबंगो की मनपसंद कार Mahindra Scorpio ने नए बेबाक अंदाज में उढ़ाये Innova के होश, लुक और फीचर्स में Fortuner भी पीछे
दबंगो की मनपसंद कार Mahindra Scorpio ने नए बेबाक अंदाज में उढ़ाये Innova के होश, लुक और फीचर्स में Fortuner भी पीछे। महिंद्रा स्कॉर्पियो, जिसे हम स्कॉर्पियो क्लासिक के रूप में पहचाना जाता है, भारत में एसयूवी की इच्छा रखने वाले ग्राहकों की पसंदीदा पसंद में से एक रही है। इसके अलावा अब बाजार में स्कार्पियो का नया मॉडल भी आ चूका है जिसे Mahindra Scorpio-N नाम दिया गया है। आईये जानते है इस नई स्कार्पियो की खुबिया।
Mahindra Scorpio के नए मॉडल का स्पेसिफिकेशन

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही लॉन्च की गई अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी Scorpio-N के दाम बढ़ा दिए हैं। लॉन्च के छह महीने के भीतर वैरिएंट के आधार पर Scorpio-N एसयूवी की कीमतों में 1 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ती इनपुट लागत और अन्य कारकों के कारण इस महीने कीमतों में बढ़ोतरी करने वाले प्रमुख कार निर्माताओं की सूची में महिंद्रा भी शामिल हो गई है। जो कि पुरानी स्कॉर्पियो का न्यू जेनरेशन वर्जन है, को पिछले साल 27 जून को 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।-
Mahindra Scorpio का नया मॉडल आया बाजार में

देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी महिन्द्रा अपनी बेस्ट सेलिंग SUV महिन्द्रा स्कॉर्पियो के नए मॉडल Next Gen Mahindra Scorpio को जल्द लॉन्च करने जा रही है। गाड़ी के नए मॉडल की कुछ फोटोज लीक हुई हैं जिन्हें देख कर इस गाड़ी के फीचर्स का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स इस संबंध में काफी समय से जानकारी दे रहे थे। बताया जा रहा है कि नई Mahindra Scorpio का लुक पहले से काफी बेहतर बनाया गया है, इसमें पहले की तुलना में कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं जो इसे देश के मौजूदा SUV मार्केट में उपलब्ध दूसरी गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं
New Mahindra Scorpio में मिल रहे कमाल के फीचर्स

इंडस्ट्री के जानकारों के अनुसार महिन्द्रा स्कॉर्पियो में बहुत से नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इनमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट बॉटम, स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, डिजिटल MID, डुएल टोन लेदर अपहॉल्स्ट्री और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजिकली एडवांस्ड फीचर्स को जोड़ा गया है।
New Mahindra Scorpio में मिलता है दमदार इंजन
महिन्द्रा स्कॉर्पियो के इंजन को अपडेट किया गया है। गाड़ी डीजल और पेट्रोल इंजन दोनों वर्जन में लॉन्च किया गया है। डीजल वर्जन में 2.0 लीटर कैपेसिटी का 4 सिलेंडर mHawk डीजल इंजन लगाया गया है, यह 155 bhp की पॉवर और 360 Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। गाड़ी के पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इससे 150 bhp की पावर जनरेट होगी। नई महिन्द्रा स्कोर्पियो में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जा रहा है।
Mahindra Scorpio-N नई कीमतें

वैरिएंट पेट्रोल MT पेट्रोल AT डीजल MT डीजल AT
Z2 12.74 लाख रुपये – 13.24 लाख रुपये –
Z4 14.24 लाख रुपये 16.20 लाख रुपये 14.74 लाख रुपये 16.70 लाख रुपये
Z6 – – 15.64 लाख रुपये 17.60 लाख रुपये
Z8 17.64 लाख रुपये 19.60 लाख रुपये 18.14 लाख रुपये 20.10 लाख रुपये
Z8L 19.54 लाख रुपये 21.10 लाख रुपये 20.04 लाख रुपये 21.60 लाख रुपये
Mahindra Scorpio-N डीजल
Scorpio-N वैरिएंट पेट्रोल AT (2WD) डीजल AT (2WD) डीजल AT (4WD)
Z4 16.20 लाख रुपये 16.70 लाख रुपये –
Z6 – 17.60 लाख रुपये –
Z8 19.60 लाख रुपये 20.10 लाख रुपये 22.55 लाख रुपये
Z8L 21.10 लाख रुपये 21.60 लाख रुपये 24.05 लाख रुपये