काउंटी चैंपियनशिप : ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड तोड कर रचा इतिहास, जड़ दिया 45 चौकें और 3 छक्के
काउंटी चैंपियनशिप : एक के बाद एक नए रिकॉर्ड इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में देखने को मिल रहे हैं. सीजन का अपना तीसरा दोहरा शतक बनाकर भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ससेक्स के 118 साल के रिकॉर्ड को तोड़ा और वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के बाद 400 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने वाले एकमात्र बल्लेबाज ग्लेमार्गन के सैम नार्थइस्ट बने।

लेस्टरशायर के खिलाफ मैच के चौथे दिन ग्लेमार्गन के इस बल्लेबाज ने खेली ऐसी पारी जीतने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. पहली पारी में लीसेस्टरशायर के 584 रन के जवाब में ग्लेमार्गन ने 5 विकेट पर 795 रन बनाकर पारी की घोषणा की। इसमें सबसे बड़ा योगदान सैम के नाबाद 410 रन का रहा. पहली पारी के दम पर उनकी टीम को 211 रनों की अहम बढ़त मिली.
ऐतिहासिक पारी सैम ने खेली
ग्लेमार्गन को पहली पारी में 9 रन पर दूसरा झटका लगने के बाद सैम ने मैदान पर कदम रखा। उन्होंने कालन इंग्राम के साथ मिलकर टीम के लिए 300 से ज्यादा रनों की अहम साझेदारी की. इंग्राम 139 रन की पारी खेलकर आउट हुए लेकिन सैम अंत तक मैदान पर डटे रहे। उन्होंने 450 गेंदों का सामना करने के बाद 45 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 410 रन की नाबाद पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रायन लारा की 400 रन की पारी के बाद सैम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह मुकाम हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बने।