Commonwealth Games 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए बुरी खबर भारतीय महिला टीम के 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

Commonwealth Games 2022 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए पहुँच चुकी है। शुक्रवार को भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला खेलना है। इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर निकलकर आयी है कि बल्लेबाज एस मेघना और ऑलराउंडर पूत्रा वस्त्रकार कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं।

इसी कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले से में खेलने का मौका नहीं मिलेगा और उन्हें भारत में ही रुकना पड़ा. रविवार की सुबह भारतीय महिला टीम बर्मिंघम के लिए रवाना हुई, मगर यह 2 खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जा पाईं. ये पहला मौका है जब महिला क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में शामिल किया गया है.

Commonwealth Games 2022

Commonwealth Games 2022 : 31 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला

पीटीआई से बातचीत में भारतीय ओलंपिक संघ के एक अधिकारी ने बताया, “दूसरी खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है और यह रवानगी से पहले हुआ. दोनों खिलाड़ी भारत में ही रुक गई हैं.” बीसीसीआई के सूत्र से पता चला है कि नियमों के मुताबिक नेगेटिव आने पर ही दोनों खिलाडियों को टीम के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में दोनों खिलाडी नहीं खेल पाएंगे है. 31 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला है, और टीम अपना आखरी लीग मैच 3 अगस्त को बारबडोस के खिलाफ खेलेगी.

आयोजकों ने जानकारी दी है कि सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट पहले ही बिक चुके हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि “हमें काफी बार इसे अनुभव करने का मौका नहीं मिलता. इसलिए इसे लेकर हम उत्सुक हैं. उद्घाटन समारोह हम सभी के लिए विशेष अनुभव होगा. भारतीय टीम का प्रदर्शन टी20 में अच्छा रहा है. ऐसे में उससे यहां अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.”

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) के महिला क्रिकेट इवेंट के दूसरे ग्रुप में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका शामिल है. दोनों ग्रुप की जो टीम्स टॉप पर होगी सेमीफाइनल में जाएंगी. सेमीफाइनल मुकाबले 6 अगस्त को होने हैं. इसी के साथ गोल्ड मेडल और ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले 7 अगस्त को खेले जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *