कोच : टी20 में नहीं टिक पाएंगे राहुल द्रविड़…बेहतर कोच साबित होंगे आशीष नेहरा, गवाही दे रही हैं ये 3 बातें
कोच : भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। खासकर टी20 फॉर्मेट में अब दिग्गजों को पीछे छोड़कर युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर जोर दिया जा रहा है. जिसके चलते हार्दिक पंड्या को जनवरी महीने से टी20 की कप्तानी सौंपी जाएगी। ये सारे फैसले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए लिए जा रहे हैं.

जिसमें से एक और सबसे बड़ा सवाल हेड कोच राहुल द्रविड़ पर उठ रहा है. इस बीच टी20 फॉर्मेट के लिए अलग से कोच नियुक्त करने पर विचार हो सकता है। जिसमें पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का नाम सबसे आगे है। ऐसे में हम जानते हैं कि क्यों आशीष खेल के छोटे प्रारूप में राहुल से बेहतर कोच साबित हो सकते हैं।
आशीष नेहरा के पास टी20 मैचों में राहुल द्रविड़ से ज्यादा अनुभव है
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के पास राहुल द्रविड़ से ज्यादा टी20 मैच खेलने का अनुभव है. उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच साल 2017 में खेला था। अपने करियर में उन्होंने 27 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर इस प्रारूप में 35 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने 88 आईपीएल मैचों में हिस्सा लेते हुए 106 विकेट अपने खाते में जोड़े.
जाहिर है टी20 फॉर्मेट के खेल में जिस तरह की गेंदबाजी और रणनीति बनाई जाती है उससे आशीष नेहरा अच्छी तरह वाकिफ हैं. जो टीम इंडिया को कोचिंग देते समय उनके काम आ सकता है। अगर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जाती है।
टीम मैनेजमेंट में आशीष नेहरा सबसे आगे
आशीष नेहरा मैदान के बाहर और आम तौर पर सभी खिलाड़ियों के प्रति अपने दोस्ताना रवैये के लिए जाने जाते हैं। वह न केवल अपने साथ खेले खिलाड़ियों के साथ, बल्कि अपने से बड़े और छोटे लोगों के साथ भी घुल-मिल जाता है, जो एक कोच के रूप में एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू माना जाता है।
क्योंकि टीम में उम्र वर्ग के खिलाड़ियों के साथ व्यवहार बनाए रखना ही एक चुनौती भरा काम है. आशीष जैसे व्यक्तित्व के खिलाड़ी के शिविर में होने से कोई भी युवा खिलाड़ी तनाव और दबाव में नहीं आता। जिसके बारे में आईपीएल में उनकी टीम गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी भी इंटरव्यू में कह चुके हैं।
हार्दिक पांड्या और आशीष नेहरा की जोड़ी कमाल कर सकती है
आईपीएल 2022 की नीलामी खत्म होने के बाद किसी ने अंदाजा नहीं लगाया होगा कि गुजरात टाइटंस खिताब जीत लेगी। बल्कि इस टीम के सबसे निचले पायदान पर रहने की भविष्यवाणी भी की जा रही थी. लेकिन आशीष नेहरा और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है.
उन्होंने अनुभवी खिलाड़ियों को तरजीह न देते हुए युवा खिलाड़ियों से चैंपियन प्रदर्शन किया। जिसके सबसे बड़े उदाहरण यश दयाल, साई किशोर, ऋद्धिमान साहा जैसे खिलाड़ी हैं. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि भविष्य में हार्दिक को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी, इसलिए कोच के रूप में उनके साथ आशीष नेहरा की जोड़ी कुछ आश्चर्यजनक परिणाम देने की क्षमता रखती है।