AUS के खिलाफ Cheteshwar Pujara ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे रोहित और विराट छू तक नहीं सके

इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें Cheteshwar Pujara अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए वह क्रीज पर बरकरार है। एक बार जब यह खिलाड़ी क्रीज पर टिकता है, तो फिर इसे आउट करना बहुत ही कठिन हो जाता है। महान भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बाद पुजारा भारत की दीवार कहे जाते हैं। वह अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते इस बात को साबित भी कर चुके हैं। पिछले एक दशक में चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच के दौरान नंबर 3 पर सबसे अधिक भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर सामने आए हैं। पुजारा ने अहमदाबाद टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है।

AUS के खिलाफ Cheteshwar Pujara ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे रोहित और विराट छू तक नहीं सके

चेतेश्वर पुजारा ने बनाया यह रिकॉर्ड

इस समय अहमदाबाद टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस मैच के दौरान वह 10वां रन बनाते ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने 2000 रन पूर्ण कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 से अधिक रन बनाने वाले पुजारा भारत के चौथे बल्लेबाज बन चुके हैं। उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ द्वारा किया जा चुका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने का श्रेय सचिन तेंदुलकर को जाता है। वह 39 मैचों में 3630 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर द्वारा 3630 रन बनाए गए।

वीवीएस लक्ष्मण द्वारा 2434 रन बनाए गए।

राहुल द्रविड़ 2143 रन बनाए गए।

चेतेश्वर पुजारा द्वारा 2013 रन बनाया गए।

विराट कोहली द्वारा 1793 रन बनाए गए।

वीरेंद्र सहवाग द्वारा 1738 रन बनाए गए।

मौजूदा समय में चेतेश्वर पुजारा काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 59 रनों की पारी खेले। अगर भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्ट में जीतना चाहती है तो पुजारा को अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करना ही होगा। अब तक भारतीय टीम की तरफ से वह 101 टेस्ट मैचों में 7112 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।

रोहित – विराट है बहुत पीछे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 मैचों में विराट कोहली 1793 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसमें 7 शतक भी मौजूद हैं। वहीं 11 मैचों में कप्तान रोहित शर्मा द्वारा 650 रन बनाए गए, जिसमें एक शतक मौजूद है। दोनों ही बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी अपने 2000 रन पूरे करने में बहुत समय लगेगा।

Read Also:-भारत की सरजमी पर Shubman Gill ने जड़ा पहला टेस्ट शतक, मैदान पर लगा दी रनों की झड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *