चंडीमल ने धारण किया चंडिका का रूप, ऑस्ट्रेलिया को रुलाया खून का आंसू, श्रीलंका ने रचा इतिहास, लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है जो 1-1 से बराबरी पर रहा। इस श्रृंखला के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था, लेकिन दूसरे मैच में मेजबान श्रीलंका ने कंगारू टीम को खून का आंसू रुलाया। क्योंकि उस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 39 रनों के अंतर से हरा दिया।

इस मुकाबले में श्रीलंका के बेहतरीन बल्लेबाज दिनेश चंडीमल ने शानदार दोहरा शतक लगाया है, इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा। चंडीमल इस मैच में 326 गेंदों का सामना करते हुए 206 रनों की नॉट आउट पारी खेली है। उस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के निकले हैं।
दिनेश चंडीमल की इसी बेहतरीन पारी की वजह से श्रीलंका की टीम पहली पारी में 544 रन बनाने में सफल रही। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में सिर्फ 364 रन बना पाई थी। उस दौरान स्टीव स्मिथ ने उनकी टीम के लिए सबसे अधिक 145 रनों की नॉट आउट पारी खेली थी। उसके बाद दूसरी पारी में मेहमान ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 151 रनों के स्कोर पर सिमट गई, जिस वजह से उन्हें पारी और 39 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
श्रीलंका ने रचा इतिहास
श्रीलंका की टीम जैसे ही इस टेस्ट मैच में ऑस्टेलिया को पारी और 39 रनों के अंतर से हराया, इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया। क्योंकि पिछले 19 सालों में श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया को पहली बार पारी और 22 रनों से अधिक के अंतर से हराया है। इससे पहले साल 2003 में श्रीलंका की टीम ने कंगारुओं के साथ यह दुर्गति की थी।
दिनेश चंडीमल ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट मैच में दिनेश चंडीमल 200 रनों का आंकड़ा पार करते ही वो अपने क्रिकेट करियर में पहली बार इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने भारत के खिलाफ 164 रनों की नॉट आउट पारी खेली थी। लेकिन अब चंडीमल ने अपने ही उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
इस दोहरा शतक के साथ दिनेश चंडीमल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले श्रीलंकन बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वो कंगारू के विरुद्ध टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले अपने देश के पहले क्रिकेटर बन गए। चंडीमल से पहले कुमार संगकारा ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 192 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी।