CashFish Loan App से लोन कैसे लें? जानें इसकी सभी प्रक्रिया

क्या आपको पैसे की आवश्यकता है और आप कहीं से लोन लेना चाहते हैं तो चिंता मत कीजिए। क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद CashFish Loan App से आप भी लोन प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन पहले आपको यह लेख अंत पढ़ना होगा। क्योंकि लोन लेने से पहले CashFish Loan App के बारे में सभी जानकारी प्राप्त किए बिना आपको लोन नहीं मिल पाएगा।

CashFish Loan App से लोन कैसे लें?

जब भी हम कहीं से लोन लेना चाहते हैं तो उसकी सभी प्रक्रिया हमें सबसे पहले जान लेना चाहिए। क्योंकि लोन लेने की प्रक्रिया में आपसे कहीं पर कोई गलती हो जाती है फिर आपको लोन नहीं मिल पाता है। इसी वजह से मैं कह रहा हूं कि CashFish Loan App की सभी प्रोसेस जान लें, फिर इस के लिए आवेदन करें। तो चलिए अब हम आपको CashFish Loan App की सभी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं।

CashFish Loan App क्या है?

सबसे पहले आपको यह बता दें कि CashFish एक लोन एप्प है जो Instant Personal Loan देती है। इस एप्प के द्वारा 50000 रूपये तक का लोन आसानी से मिल जाता है। क्योंकि CashFish Loan App से हमने भी लोन प्राप्त किया है। इसी वजह से मैंने सोचा कि क्यों न इस आर्टिकल के द्वारा आपको भी इसकी जानकारी दे दी जाए।

CashFish Loan App की बात करें तो इसे 5 जून 2021 को गूगल प्लेस्टोर पर अपलोड किया था और देखते ही देखते यह एप्प लोगों के बीच बहुत पॉपुलर होने लगा। यही कारण है कि बहुत कम समय में इस एप्प के 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो गए हैं, क्योंकि लोगों को इसके द्वारा आसानी से Personal Loan मिल रहा है।

CashFish Loan App से कितना लोन मिलेगा?

लोन लेने से पहले आपके मन में यह प्रश्न जरुर आया होगा कि CashFish Loan App से कितना लोन ले सकते हैं तो मैं आपको बता दूं कि इस एप्प के जरिए आपको कम से कम 2000 और अधिक से अधिक 50000 रुपये हजार तक लोन मिल सकता है। इसकी पूरी जानकारी आपको तब मालूम चलेगा जब आप लोन के लिए आवेदन करेंगे।

CashFish Loan App कितने समय के लिए लोन देता है?

जब आपको CashFish एप्प के जरिए लोन प्राप्त हो जाएगा, उसके बाद आपको वह पैसा 3 महीने से लेकर एक वर्ष के बीच में भुगतान करना होता है। उस दौरान आपको यह तय करना होगा कि आप कितने महीने में वो पैसा भुगतान करना चाहते हैं। CashFish एप्प की यह सबसे अच्छी बात है, इसी वजह से लोग इसे पसंद कर रहे हैं।

CashFish Loan App कितना प्रतिशत ब्याज पर लोन देता है?

अब एक सवाल आपके मन में जरुर चल रहा होगा कि CashFish App से लोन लेने के बाद उस पैसों पर कितना प्रतिशत ब्याज देना होगा। तो मैं आपको बता दूं कि इस एप्प के जरिए आपको 0 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत के बीच ब्याज देना होगा। अगर आपका Cibil Score बढ़िया होगा और आप कम से कम समय में पैसा वापस लौटा देंगे तो आपको 0 प्रतिशत ब्याज पर पैसा मिलेगा। इस एप्प के द्वारा जो ब्याज लिया जाएगा वो सालाना होगा, जो बहुत ही अच्छी बात है।

CashFish Loan App से किसे लोन मिलेगा?

CashFish Loan App से लोन लेने की कुछ योग्यता निर्धारित की गई है अगर आप उस Eligibility Criteria को पूरा कर रहे हैं तभी आपको लोन मिलेगा। नीचे हमने इसकी योग्यता के बारे में बताया है, इस वजह से उसे अवश्य पढ़िए :-

लोन लेने के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
लोन लेने वाले आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
उम्मीदवार के पास आय (Income) का कोई माध्यम होना चाहिए।

CashFish Loan App से लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

जब आप CashFish App से लोन लेने के लिए आवेदन करेंगे तो उस दौरान आपसे कुछ दस्तावेज मांगी जाएगी। अगर आपके पास वो सभी डाक्यूमेंट्स यानी दस्तावेज होगी तभी आपको लोन मिल पाएगा। उन सभी दस्तावेज के बारे में नीचे बताया गया है :-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • बैंक स्टेटमेंट
  • फोटो

CashFish Loan App पर कितना चार्ज लगता है?

CashFish Loan App से लोन लेने के बाद बाद आपको कुछ फीस भी देना होगा। इस एप्प पर दो तरह के चार्ज है पहला Service Fees 5% तक लिया जाता है। वहीं दूसरा Orgination Fee है जो 1 से 9% के बीच में हो सकता है।

CashFish Loan App से लोन कैसे लें?

अब सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि CashFish Loan App से लोन कैसे लें? हमने नीचे इस एप्प से लोन लेने के बारे में बताया है। इस वजह से आप नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान से पढ़िए, फिर आपको लोन मिल जाएगा :-

CashFish Loan App Download Link

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से CashFish Loan App करें।
  • इस एप्प का डाउनलोड बटन ऊपर दिया गया है।
  • अब उस एप्प को ओपन कीजिए। ‘
  • उसके बाद आपसे कुछ Permission मांगा जाएगा, उसे Accept करें।
  • अब आप इस एप्प के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • फिर आप My Account के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब दाएं तरफ ऊपर में दिए गए Setting पर क्लिक करें।
  • अब आपको Login पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब Next पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज कर दें।
  • फिर आपको Next पर क्लिक कर देना है।
  • अब आप होम पेज पर दिए गए Apply Now पर क्लिक कर दें।
  • फिर आपको KYC Document पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपनी एक Selfie, आधार कार्ड के आगे और पीछे का फोटो तथा पैन कार्ड की फोटो अपलोड करें।
  • अब आपको Submit वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

जब आपका KYC Complete हो जाएगा, फिर आपको कुछ Personal Information भरनी होगी। इसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है, उसे ध्यान से पढ़िए :-

  • आपका अपना नाम
  • आधार कार्ड नंबर
  • लिंग (Gender)
  • जन्मतिथि
  • खुद की एजुकेशन
  • वैवाहिक स्थिति (Marital Status)
  • अपना पता (Address)
  • पिन कोड
  • ईमेल आईडी

अब आपसे आपकी काम की जानकारी मांगी जाएगी। जिसके बारे में नीचे बताया गया है, इस वजह से उसे ध्यान से अवश्य पढ़िए :-

  • आप जिस कंपनी में काम करते हैं उसका नाम
  • पैन कार्ड नंबर
  • कंपनी का फ़ोन नंबर
  • कंपनी कहां पर है
  • कंपनी का पूरा पता
  • आपका अपना पेशा
  • आपकी मासिक आय

जब आप ऊपर दिए गए सभी डिटेल्स फिल करके Submit कर देंगे। उसके बाद आपको बैंक से जुड़ी Information मांगी जाएगी। जिसमे बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड भरना होगा। इसे धध्यानपूर्वक भरें।

ऊपर दिए गए सभी प्रक्रिया को अच्छी तरह फिल करने के बाद आप लोन के लिए Eligible हैं या नहीं, इसके बारे में आपको बता जाएगा। जब आप Eligible होंगे तो वहां पर आपको मिलने वाली राशि, ब्याज दर और रीपेमेंट पीरियड भी बताया गया होगा।

CashFish Loan App से संपर्क कैसे करें?

क्या आप CashFish Loan App से संपर्क कैसे करना चाहते हैं तो इस के लिए आप [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं। उसके बाद आपके सवालों का जवाब अवश्य आएगा।

तो अब आपको मालूम चल गया होगा कि CashFish Loan App से लोन कैसे लें? उम्मीद करता हूं कि इसके बारे में आपको सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल सवाल हो तो [email protected] पर ईमेल अवश्य कीजिए।

इसे भी अवश्य पढ़िए :-

GB WhatsApp कैसे डाउनलोड करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *