Xiaomi का 120W फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन अब बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें, देखें जल्दी सारी डिटेल
नई दिल्ली: Xiaomi 13 Pro 5G Smartphone: Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro उतार दिया है। हालांकि कंपनी की तरफ से इसे पहले चीनी बाजार में लॉन्च किया गया था। वैसे Xiaomi 13 Pro को लेकर नया अपडेट आया है। दरअसल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन को पहले लॉन्च कर दिया था। पर कीमत का खुलासा नहीं किया था। हालांकि अब कंपनी ने कीमत का खुलासा कर दिया है। आइए Xiaomi 13 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं
Xiaomi 13 Pro 5G Smartphone Price
कंपनी ने Xiaomi 13 Pro 5G स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन सिरैमिक व्हाइट और सिरैमिक ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है। यह स्मार्टफोन सिंगल स्टोरज वेरिएंट में आया है, जिसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इस वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। पर ICICI बैंक कार्ड के इस्तेमाल पर 10000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पाएंगे। इसके बाद कीमत 69,999 रुपये हो जाएगी। वहीं इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है, जिसमें 12,000 रुपये तक फायदा मिलेगा, जिसके बाद यह स्मार्टफोन 57,999 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।
Xiaomi 13 Pro Features and Specification
Xiaomi 13 Pro में 120hz रिफ्रेश रेट, QHD+ रेजोल्यूशन और 1900nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7 इंच के बड़े OLED डिस्प्ले मिलता है। साथ में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया है। वहीं यह स्मार्टफोन Android 13-आधारित MIUI 14 पर काम करता है। इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
Xiaomi 13 Pro Camera
कैमरे के तौर पर इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर है। दूसरे वाइड, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो सेंसर शामिल हैं। सेवहीं ल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
Xiaomi 13 Pro Battery
पावर बैकअप के तौर पर 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,820mAh की बैटरी दी गई है। इसी के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।