ब्रेंडन मैकुलम ने चुनी IPL की बेस्ट XI, मुंबई के 4 खिलाड़ियों को दिया मौका, रोहित-बुमराह, धोनी को किया बाहर

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम इन दिनों आईपीएल में केकेआर के साथ बतौर कोच जुड़े हुए हैं। लेकिन इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अच्छी प्रदर्शन नहीं कर पाई है, इस वजह से वो प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं। इस वजह से उनके समर्थक अवश्य निराश होंगे।

आईपीएल 2022 अब धीरे-धीरे अंतिम चरण में जा रहा है, इसी वजह से बहुत सारे पूर्व दिग्गजों ने इस लीग की अपनी-अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। हाल ही में मोहम्मद कैफ ने आईपीएल की सबसे बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया था। लेकिन अब न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने इस लीग की सबसे बेस्ट 11 खिलाड़ियों का चयन किया है।

गेल और तेंदुलकर को बनाया ओपनर

ब्रेंडन मैकुलम आईपीएल की अपनी बेस्ट बऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को बतौर ओपनर चयन किया है। क्योंकि इन दिनों बल्लेबाजों ने इस लीग में शानदार प्रदर्शन किया है।

तीसरे और चौथे नंबर इसे दिया मौका

ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को मौका दिया है, जिसे उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए रखा है। आईपीएल पोंटिंग में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। उसके बाद चौथे नंबर पर उन्होंने ब्रायन लारा को रखा है।

पांचवें और छठे पायदान पर इसे दिया मौका

उसके बाद ब्रेंडन मैकुलम ने पांचवें पायदान पर बल्लेबाजी के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स और छठे नंबर के लिए साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कालिस को रखा है।

बतौर विकेट इसका चयन किया

ब्रेंडन मैकुलम अपनी बेस्ट आईपीएल प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को विकेटकीपर चुना है। क्योंकि गिलक्रिस्ट भी इस लीग में धमाल मचा चुके हैं।

इन चार गेंदबाजों को किया शामिल

ब्रेंडन मैकुलम अपनी टीम में 4 गेंदबाजों को रखा है, जिसमे मुंबई के लिए खेलने वाले मिचेल जॉनसन, टीम साउदी, ट्रेंट बोल्ट तथा राजस्थान के लिए खेल चुके शेन वार्न का नाम शामिल है। क्योंकि इन गेंदबाजों ने आईपीएल में हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया है।

ब्रेंडन मैकुलम की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

क्रिस गेल (पंजाब किंग्स), सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस), रिकी पोंटिंग (मुंबई इंडियंस), ब्रायन लारा, विव रिचर्डस, जैक कैलिस (केकेआर), एडम क्रेग गिलक्रिस्ट (डेक्कन), टिम साउदी (केकेआर), शेन वॉर्न (राजस्थान रॉयल्स), ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस), मिचेल जॉनसन (मुंबई इंडियंस)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *