BlinkLoan App से घर बैठे लोन कैसे लें? जानें इसकी सभी प्रक्रिया
BlinkLoan App के जरिए हर व्यक्ति आसानी से घर बैठे लोन ले सकता है। यह एक नई कंपनी है जो बहुत सारे लोगों को घर बैठे लोन दे रही है। इसी वजह से कुछ लोग BlinkLoan App को बहुत पसंद कर रहे हैं। आज-कल बहुत कम लोग बैंक से लोन लेने के बारे में सोचते हैं, क्योंकि वहां पर अधिकतर लोगों को निराशा हाथ लगती है। इसी वजह से हर कोई किसी न किसी लोन देने वाली कंपनी के पीछे भागते हैं, क्योंकि वहां पर उन्हें आसानी से लोन मिल जाता है।
जब किसी को पैसों की बहुत जरुरत पड़ती है, उस स्थिति में वो कहीं से लोन लेने के बारे में सोचते हैं। वैसे फ़िलहाल बहुत सारे कंपनियां लोन दे रही है, लेकिन आज हम इस लेख में BlinkLoan App के बारे में बात करने जा रहे हैं। क्योंकि इस एप्प के माध्यम से बहुत सारे लोगों ने लोन प्राप्त किया है। अगर आपको भी पैसों की बहुत जरुरत है तो BlinkLoan App से लोन ले सकते हैं, लेकिन उसके बारे में आपको पहले सभी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। इसी वजह से से हमने यह लेख तैयार किया है जिसमे BlinkLoan App के बारे में लगभग सभी जानकारी अच्छी तरह दी गई है।
BlinkLoan App क्या है?
BlinkLoan एक कंपनी है जो जरूरतमंद लोगों को लोन देती है। गूगल प्ले स्टोर पर इस कंपनी की एप्प भी मौजूद है जिसके द्वारा आप घर बैठे लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो कोई भी इंटरनेट की जानकारी रखता है वो आसानी से BlinkLoan App पर लोन के लिए आवेदन कर सकता है, लेकिन उससे पहले इसके बारे में कई महत्वपूर्ण विषयों के बारे में आपको जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।
BlinkLoan App कितना लोन देता है?
BlinkLoan App उन लोगों के लिए है जिन्हें कम पैसों की आवश्यकता है। कुछ लोगों को लाखों में लोन की जरुरत होती है, जिस वजह से वैसे लोगों के लिए यह एप्प नहीं है। अगर आपको 2,000 से लेकर 20,000 रुपए तक की आवश्यकता है तभी BlinkLoan App का इस्तेमाल कीजिए। क्योंकि यह कंपनी फ़िलहाल दो हजार से बीस हजार तक लोन दे रही है।
BlinkLoan App कितना प्रतिशत ब्याज लेता है?
अगर आपको कम पैसों की आवश्यकता है तो BlinkLoan App आप के लिए बेहतर है, क्योंकि यह एप्प अधिकतम 14 प्रतिशत तक सालाना ब्याज लेती है जो बहुत ही बढ़िया है। वहीं दूसरी कंपनी तो 30 प्रतिशत तक का भी ब्याज लेती है। इस वजह से BlinkLoan App तेजी से वायरल हो रहा है और इसका लाभ भी लोग उठा रहे हैं।
BlinkLoan App कितने समय के लिए लोन देता है?
इस समय बहुत सारी एप्लीकेशन है जो 3 या 6 महीने के लिए लोन देता है, लेकिन BlinkLoan App की सबसे खास बात यह है कि वो कम से कम 91 और अधिक से अधिक 365 दिनों के लिए लोन देने का काम करता है। इसका मतलब यह हुआ कि आप तीन महीने से लेकर एक साल तक के लिए BlinkLoan App से लोन मिल सकता है।
BlinkLoan App से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज
जब आप BlinkLoan App की मदद से लोन के लिए आवेदन करेंगे तो आपसे कुछ दस्तावेज मंगा जाएगा। वो डाक्यूमेंट्स इस प्रकार है :-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एक सेल्फी
BlinkLoan App से किसे लोन मिल सकता है?
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास इनकम का कोई न कोई जरिया होना चाहिए।
BlinkLoan App से लोन लेने के फायदे
- यह एप्प लोगों को ठीक-ठाक लोन अमाउंट देता है।
- यह एप्प लंबे समय के लिए लोन देता है।
- इस एप्प पर लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा है।
- आवेदक को सैलरी स्लिप देने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
- आवेदक को जमानत की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- आपका लोन बहुत जल्द अप्रूव्ड हो जाएगा।
BlinkLoan App पर लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
- इस के लिए पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
- उसके बाद वहां से BlinkLoan App को डाउनलोड करना होगा।
- उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्टर कीजिए।
- फिर आप आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह फिल कीजिए।
- उस दौरान आप KYC डाक्यूमेंट्स भी अपलोड कीजिए।
- फिर आपको अपने बैंक की जानकारी दर्ज करनी है।
- उसके कुछ समय बाद आपका लोन अप्रूव्ड हो जाएगा।
- फिर आपके बैंक खाते में पैसा भेज दिया जाएगा।