ICC Ranking में किए गए बड़े बदलाव इस भारतीय बल्लेबाज का जलवा बरकरार

ICC Ranking : महिला T20 वर्ल्ड कप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष का आईसीसी महिला T20 रैंकिंग में काफी जलवा रहा। शुक्रवार को T20 में बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऋचा घोष 21वें पायदान पर पहुंच गई है। हाल ही में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान इस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सबके दिलों को जीत लिया था। जहां टीम के सीनियर बल्लेबाज रन बनाने में असमर्थ रहे, वही इस भारतीय बल्लेबाज ने 130 से अधिक की स्ट्राइक्स रेट के साथ रन बनाए। जिसका परिणाम उन्हें अब जाकर मिला है।

इन पारियों में किया बेहतरीन प्रदर्शन

हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने वाली ऋचा घोष उस टूर्नामेंट की मोस्ट वैल्युएबल टीम में शामिल किए जाने वाली एकमात्र भारतीय रही। इस समय ऋचा आईसीसी रैंकिंग में 22वें स्थान पर पहुंच चुकी है। सिलीगुड़ी की 19 वर्षीय ऋचा 68 की औसत से 136 रन बनाने में कामयाब रही। वह स्मृति मंधाना (151) के बाद दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी। ऋचा घोष ने 3 नाबाद पारियां खेली, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ वह 31 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 रन, और इंग्लैंड के खिलाफ 47 रन बनाने में कामयाब रही।

खिलाड़ी भी लंबी छलांग की लिस्ट में शामिल

इस रैंकिंग के दौरान सबसे बड़ी छलांग श्रीलंका की विश्मी गुणरत्ने और इंग्लैंड की स्पिनर चार्लीडीन द्वारा लगाई गई। जहां गुणरत्ने 95 पायदान की छलांग लगाते हुए 169वें‌ स्थान पर पहुंच गई, वह श्रीलंका के लिए मात्र 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद महिला टी20 वर्ल्ड कप खेलने में कामयाब रही। वहीं ऑफ स्पिनर चार्ली 77 पायदान की लंबी छलांग से गेंदबाजों की रैंकिंग में 50वें स्थान पर शामिल हो गई। जबकि ऑल राउंडर रैंकिंग में वह 103 पायदान की छलांग लगाते हुए 77वां स्थान हासिल करने में कामयाब रही।

टी20 में भारत की टॉप 5 बल्लेबाज

ऋचा घोष 565 रेटिंग अंकों के साथ इस लिस्ट में काबिज है। वहीं भारतीय टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना इस रैंकिंग के टॉप 10 में इकलौती ऐसी भारतीय हैं। वह 722 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज रही। उनके अतिरिक्त जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा क्रमश: 13वें, 14वें, और 15वें स्थान पर काबिज हैं। फिर ऋचा घोष का नंबर आता है, अगर देखा जाए तो भारत की टॉप 5 बल्लेबाजों में ऋचा घोष का नाम भी शामिल है।

Read Also:-यशस्वी जायसवाल ने एक ही मैच में दोहरा शतक और एक शतक लगाकर इतिहास रच दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *