Ben Stokes Retirement : बेन स्टोक्स के वनडे से सन्यास लेने पर आया कप्तान जोस बटलर का बयान, कही बड़ी बात
Ben Stokes Retirement : बीते सोमवार को बेन स्टोक्स ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया, मंगलवार को उन्होंने वनडे में अपना आखिरी मुकाबला खेला. बदकिस्मती से इंग्लैंड कि टीम को चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। बेन स्टोक्स भी कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके, पर जब स्टेडियम में तालियां बजीं तो स्टोक्स इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू गिरने लगे. कप्तान जोस बटलर ने स्टोक्स की तारीफ करते हुए कहा कि वनडे फॉर्मेट में इस धुरंधर ऑलराउंडर की कमी महसूस होगी.
इंग्लैंड के वनडे और T20 टीम के कप्तान जोस बटलर ने बेन स्टोक्स को पीढ़ियों में पैदा होने वाला एक खिलाड़ी बताया। पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने भी बेन स्टोक्स की तारीफ की और उन्हें सच्चा लीडर बताया. इंग्लैंड की 2019 की विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बेन स्टोक्स ने वनडे से संन्यास लेने (Ben Stokes Retirement) की घोषणा कर दी है, इससे सभी हैरान है.

Ben Stokes Retirement : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे
बेन स्टोक्स ने डरहम में घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे खेला, इस मुकाबले में वह कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए और 5 रन बनाकर आउट हो गए. इंग्लैंड की टीम उनके इस आखरी वनडे को यादगार नहीं बना सकी और 62 रन से हार गयी. मैच के बाद कहा बटलर ने कहा, “बेन की तरह खेलने वाले खिलाड़ी पीढ़ियों में एक पैदा होता है. इसलिए हमारे लिए उनके बिना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चुनौती होगी.”
उन्होंने कहा, “हमें उनकी कमी खलेगी और इंग्लैंड के प्रशंसक के तौर पर यह कड़वा घूंट पीने जैसा है. यह वास्तव में दुखद है कि इस फॉर्मेट में हमें बेन की सेवाएं नहीं मिलेंगी लेकिन वनडे क्रिकेट के नुकसान का इंग्लैंड को निश्चित तौर पर टेस्ट क्रिकेट में फायदा मिलेगा.”
पूर्व कप्तान मॉर्गन ने स्टोक्स के वनडे से संन्यास लेने (Ben Stokes Retirement) पर दुःख जताते हुए कहा, “वह सच्चे नेतृत्वकर्ता हैं जो विश्वास दिलाते हैं कि कुछ भी संभव है. उनके साथ इतने वर्षों तक खेलना बहुत बड़ी खुशी है और उनका 31 साल की उम्र में संन्यास लेना दुखद.” बेन स्टोक्स टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे और T20 में भी खेलना जारी रखेंगे. इंग्लैंड ने हाल में एजबेस्टन में खेले गए पुनर्निधारित 5वें टेस्ट में भारत को हराया था.