फाइनल में अर्धशतक लगाकर बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, गंभीर-संगाकारा के विश्व रिकॉर्ड के क्लब में हुए शामिल
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप-2022 का खिताब जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम कर लिया है। इस मैच का हीरो 3 विकेट चटकाने वाले सैम कर्रन को चुना गया, जबकि इतिहास बेन स्टोक्स ने भी रचा।

दरअसल, पाकिस्तान के दिये 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली और इसके साथ ही वे टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं।
उनसे पहले ये कारनामा श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा, भारतीय दिग्गद बल्लेबाज गौतम गंभीर कर चुके हैं।
गौरतलब है कि बेन स्टोक्स की ही बदौलत इंग्लैंड की टीम ने साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। स्टोक्स ने उस मुकाबले में 98 गेंदों में नाबाद 84 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को मात दी थी।
बता दें कि गौतम गंभीर ने 2007 केटी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में ये कारनामा किया था, जबकि संगाकारा ने ये रिकॉर्ड 2007 के वनडे वर्ल्ड कप और 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में बनाया था, जब उन्होंने फाइनल में 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली थी।
इसके साथ ही आज स्टोक्स ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। ऐसा करने वाले वे इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बने गये हैं। उनसे पहले ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रेग कीस्वेटर कर चुके हैं। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इससे पहले टीम ने ये ट्रॉफी साल 2011 में उठायी थी।
बात करें आज के मुकाबले की तो टॉस हार कर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं, इंग्लैंड ने ये मैच 19 ओवरों में ही अपने नाम कर लिया।