टी-20 वर्ल्ड कप से पहले BCCI ने कर दी एशिया कप वाली गलती, अब भारत को विश्व कप हारना तय, जानें इसकी वजह

एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ज्यादा ख़राब रहा है, जिस वजह से इंडियन फैंस बहुत ज्यादा निराश हुए थे। एशिया कप में भारतीय खिलाड़ियों से जो उम्मीदें की जा रही थी उस पर वो खड़े उतरने में सफल नहीं हुए। इसी वजह से टीम इंडिया इस वर्ष एशिया कप का ट्रॉफी उठाने में सफल नहीं हो पाई।

भारतीय टीम और सौरव गांगुली

आपने देखा होगा कि इंडियन सलेक्टर्स एशिया कप के दौरान बहुत बड़ी गलती कर दी थी, क्योंकि उन्होंने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया था जो टीम में जगह पाने के हकदार थे। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में अगले महीने टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिस के लिए सभी टीमें तैयार है, लेकिन उससे पहले बीसीसीआई तथा इंडियन चयनकर्ताओं ने बहुत बड़ी गलती कर दी है।

पाकिस्तान की हार के सबसे बड़े विलेन बने ये 4 खिलाड़ी, एक की वजह से हाथ से निकल गया ट्रॉफी

बीसीसीआई ने कर दी बहुत बड़ी गलती

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिस के लिए इंडियन सलेक्टर्स ने टीम का चयन कर दिया है। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। उस टीम में बहुत सारी खामियां नजर आ रही है, जिस वजह से इस वर्ष भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप जीतना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है।

इंडियन सलेक्टर्स ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जिस टीम का चयन किया है उसमे दीपक हूडा, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है। लेकिन आपको अच्छी तरह मालूम होगा कि इन तीनो को एशिया कप 2022 के लिए भी मौका मिला था। आपको अच्छी तरह मालूम होगा कि उस दौरान इन सबका प्रदर्शन कैसा रहा था, लेकिन अब चयनकर्ताओं ने विश्व कप के लिए इन्हें मौका देकर बहुत बड़ी गलती कर दी है।

भारतीय चयनकर्ताओं ने श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के तौर पर रखा है। सलेक्टर्स ने यहं पर भी बहुत बड़ी गलती कर दी है, क्योंकि उन्हें चाहर और बिश्नोई को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में नहीं रखना चाहिए था। लेकिन इन दोनों ने टी-20 क्रिकेट में हमेशा अच्छी प्रदर्शन की है।

टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर।

श्रीलंका जीता तो जीता, लेकिन साथ में पाकिस्तान के नाम दर्ज करवा दिया ये 5 शर्मनाक रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *