बीसीसीआई ने प्लेयर ऑफ द मैच देने में कर दी बड़ी गलती, राहुल नही बल्कि ये 2 खिलाड़ी थे असली हकदार, लाखों फैन्स हुए नाराज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार रात दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया, जो टीम इंडिया ने 16 रनों से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की इस सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है।

ये मुकाबला एक हाईस्कोरिंग मुकाबला था। भारत ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर दक्षिण अफ्रीका के सामने 238 रनों का विशालल लक्ष्य रखा था। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव और के एल राहुल दोनों ने ही अर्धशतकीय पारियां खेली थी।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने तो शतक भी जड़ा था। मैच का नतीजा आने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच के लिये जिस खिलाड़ी का नाम पुकारा गया, उससे फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और लगातार सोशल मीडिया पर इस बात का विरोध कर रहे हैं।

दरअसल कल के मैच में 28 गेंदों में 57 रनों की पारी खेलने वाले के एल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि फैंस इस खिताब के लिये या तो सूर्यकुमार यादव या फिर डेविड मिलर के नाम की उम्मीद कर रहे थे।

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने कई रिकटर्ड्स बनाते हुए कल के मैच में 22 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उनकी इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के भी शामिल थे। वहीं, दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने 47 गेंदों में 107 रन बनाये थे।

उनकी इस पारी में 8 चौके और सात छक्के शामिल रहे। मिलर ने ये रन 225.53 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाये। सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में 277 के स्ट्राइक रेट के साथ रन ठोके, जबकि प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब 203 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले के एल राहुल को दिया गया।

लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध करते हुए साफ तौर पर लिखा है कि प्लेयर ऑफ द मैच के हकदार सूर्यकुमार यादव या डेविड मिलर में से कोई एक था, ना कि के एल राहुल।     

वहीं, प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद खुद के एल राहुल ने भी ये कहा कि “मै हैरान हूं कि ये खिताब मुझे मिल रहा है। ये खिताब सूर्या को मिलना चाहिये था। उसने मिडल ओर्डर्स में बल्लेबाजी करते हुए खेल का रुख बदल दिया था, जो काफी मुश्किल है”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *