अंपायर के दादागिरी की वजह से हारा बांग्लादेश, सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, इस दिन होगा भारत के साथ मैच

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 41वां मुकाबला एडिलेड में खेला गया है, जिसमे पाक को 5 विकेट से जीत मिली है। इस मैच से पहले दोनों ही टीमों के नाम चार-चार अंक दर्ज थे, इस वजह से सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों दोनों टीमों को वह मैच जीतना आवश्यक था।

बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान

उस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 127 रनों का स्कोर खड़ा किया। उसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

अंपायर ने दिखाई दादागिरी

इस मुकाबले में जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तो उस दौरान पाकिस्तान की तरफ से 11वां ओवर शादाब खान गेंदबाजी करने के लिए आए। उस ओवर की पांचवीं गेंद पर अंपायर ने शाकिब को एलबीडब्ल्यू आउट करार दे दिया। लेकिन वह गेंद शाकिब के पैड पर लगने से पहले उनके बल्ले से लगी थी, लेकिन फिर भी अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया।

अगर अंपायर उस दौरान शाकिब अल हसन को आउट करार नहीं देते तो बांग्लादेश की टीम 150 से 160 रनों के स्कोर तक पहुंच सकती थी। जब बांग्लादेश इतना स्कोर खड़ा करती तो पाकिस्तान के लिए बांग्लादेश को हराना बहुत कठिन हो जाता। लेकिन अंपायर के दादागिरी की वजह से बांग्लादेश की टीम इस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई।

इस दिन भारत के साथ होगा मैच

इस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ग्रुप एक से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम पहले ही जगह बना चुकी है। वहीं ग्रुप दो से भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल का सफर तय किया है। अब इन दोनों टीमों में से एक को इंग्लैंड और एक को न्यूजीलैंड के साथ मैच खेलना है। अगर भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में जीत हासिल करती है तो 13 अक्टूबर को इस टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *