वेस्टइंडीज की धरती पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम का जलवा, 3-0 से जीती वनडे सीरीज
बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में जाकर वनडे सीरीज में 3-0 से करारी मात दी है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने वेस्टइंडीज की धरती पर इतिहास रच दिया है। गुयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम में खेले गये वनडे सीरीज के तीसरे और आखरी मुकाबले में बांग्लादेश ने निकोलस पूरन की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया। इस सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है।

तीसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने टॉस जीत कर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की टीम को 48.4 ओवरों में 178 रनों पर ही रोक दिया था। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 48.3 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना कर मैच जीत लिया।
बांग्लादेश के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने 10 ओवर में से 2 ओवर मेडन फेंके और मात्र 28 रन देकर 5 विकेट चटकाये। इसके साथ ही तैजुल इस्लाम वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले बांग्लादेश के चौथे सबसे सफल गेंदबाज बन चुके हैं।
तैजुल इस्लाम के अलावा नासुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट लिए। मोसादेक हुसैन ने एक विकेट लिया। इससे पहले सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने 6 विकेट और दूसरे मैच में 9 विकेट से जीती हासिल की थी।
लगभग चार सालों के बाद बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज की धरती पर वनडे मैच जीता है। इससे 28 जुलाई 2018 को बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में 18 रनों से हराया था। वो वनडे सीरीज बांग्लादेश ने 2-1 से जीती थी। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 5 ओडीआई श्रृंखलाएं खेली गयी हैं, जिसमें से तीन बांग्लादेश ने जीती हैं। पिछले आठ सालों से वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश को अपने ही देश में वनडे सीरीज में मात नहीं दे पायी है।