स्टीव स्मिथ की आंखों के सामने से ‘गायब’ हुई गेंद, उड़े स्टंप्स, हैरान: वीडियो
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारत के लिए हमेशा सिरदर्द बने रहे हैं। नागपुर टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने भारतीय टीम को परेशान करने की कोशिश की थी लेकिन नहीं कर पाए. रवींद्र जडेजा ने अपनी बेहतरीन गेंद पर स्टीव स्मिथ का विकेट लिया। स्टीव स्मिथ 107 गेंदों तक क्रीज पर टिके रहे लेकिन 37 रन पर उनकी पारी का अंत हो गया। स्टीव स्मिथ उनके आउट होने से काफी हैरान नजर आए और हताशा में अपने ग्लव्स फेंक दिए।

दिलचस्प बात यह है कि स्टीव स्मिथ आउट होने के बाद चौंक गए। दरअसल जडेजा ने स्टीव स्मिथ को टर्न पर नहीं बल्कि सीधी गेंद पर बोल्ड किया. 42वें ओवर में जडेजा ने स्टीव स्मिथ को गुड लेंथ एरिया में बोल्ड किया, जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बचाने की कोशिश की, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि स्मिथ को यकीन ही नहीं हो रहा था.
स्मिथ को जडेजा ने आर्म बॉल पर बोल्ड कर दिया।
That 𝐌𝐎𝐌𝐄𝐍𝐓 when @imjadeja let one through Steve Smith's defence! 👌👌
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx #TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/Lj5j7pHZi3
रवींद्र जडेजा ने अपनी टर्न से पहले स्टीव स्मिथ को परेशान किया और फिर एक सीधी गेंद फेंकी जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के बल्ले और पैड के बीच से निकल गई। जडेजा की इस गेंद को देखकर स्मिथ दंग रह गए। वह कुछ देर पिच पर रहे। वह समझ नहीं पा रहे थे कि गेंद कहां से आई।
शुरू में जीवनदान मिला था स्मिथ को
आपको बता दें कि नागपुर टेस्ट की पहली पारी में स्टीव स्मिथ अपना बेहतरीन खेल नहीं दिखा सके थे. पारी की शुरुआत से ही खिलाड़ी मुश्किल में था। जडेजा और अक्षर की बारी ने स्मिथ को किया परेशान अक्षर की गेंद पर विराट ने स्मिथ का कैच भी छोड़ दिया। उस वक्त स्मिथ का स्कोर सिर्फ 6 रन था। हालांकि वह जीवनदान के इस तोहफे को भुना नहीं सके और 31 रन और जोड़कर पवेलियन लौट गए.