तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए बुरी खबर, पिता के अचानक निधन से Team India के इस खिलाड़ी के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़,
इंदौर में 1 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है। जिससे पहले ही Team India के सीनियर तेज गेंदबाज उमेश यादव को एक जोरदार झटका लगा है। उनके पिता का अचानक निधन हो गया, उमेश को अपने पिता के निधन की खबर दिल्ली टेस्ट के बाद मिली जिसे सुनने के बाद उमेश पूरी तरह से टूट गए।
BCCI ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ
उमेश यादव के पिता का निधन 22 फरवरी दिन बुधवार को हुआ, जिसके चलते BCCI की तरफ से संवेदना व्यक्त करते हुए इस खिलाड़ी की तरफ मदद के हाथ बढ़ाए गए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव के पिता तिलक यादव जोकि 74 वर्ष की उम्र के थे। 22 फरवरी बुधवार शाम 6:30 बजे के करीब परलोक सिधार गए। जीवन के अंतिम क्षणों में उमेश अपने पिता के समीप ही थे।
पिछले कुछ महीनों से चल रहे थे बीमार
पिछले कुछ महीनों के दौरान उमेश यादव के पिता बीमार चल रहे थे जिसके चलते एक निजी अस्पताल में उनका इलाज कराया जा रहा था। उम्र अधिक होने के कारण डॉक्टर्स द्वारा दिए जा रहे इलाज का वह किसी प्रकार कोई रिस्पान्ड नहीं कर पा रहे थे। उमेश को उनके पिता की बीमारी और इलाज से जुड़ी तमाम बातें डॉक्टर्स द्वारा बता दी गई थी। जिसके चलते वह अपने पिता को कुछ दिन पहले ही नागपुर ले आए थे।
शुक्रवार को बीसीसीआई की तरफ से एक ट्वीट करते हुए उमेश यादव के पिता के निधन पर संवेदना व्यक्त की गई। लिखा गया की हमारी संवेदना पूरी तरह से आपके साथ है। हमारा सहयोग हमेशा आपके साथ रहेगा और हम आपको इस दुखद समय पर दिल से संवेदना व्यक्त करते हैं। इस दुखद घड़ी के अवसर पर आपको और आपके परिवार को भगवान खूब हिम्मत दे। जीवन की इन मुश्किल परिस्थितियों में हम आपके साथ खड़े हुए हैं।
Read Also:-विराट कोहली ने ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ द्वारा डिजाइन किया गया करोड़ों का बंगला खरीदा