ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने एक ओवर में खराब शॉट खेलकर गंवाए 2 विकेट , अपने पैरों पर मार ली कुल्हाड़ी- Video वायरल हुआ
सावधानी हटी और हादसा हो गया… यह स्लोगन अक्सर हाईवे पर लिखा हुआ नजर आता है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इसका पालन नहीं किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी सड़क नहीं बल्कि अहमदाबाद टेस्ट के दौरान सावधानी खो बैठे और उनके साथ दुर्घटना भी घट गई। दरअसल बात हो रही है उन दो विकेट की जो अश्विन के पांच गेंदों में गिरे। अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 131वें ओवर में कैमरन ग्रीन और एलेक्स कैरी का विकेट लिया। सबसे बड़ी बात ये रही कि ये दोनों बल्लेबाज बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हुए.
कैमरन ग्रीन ने शानदार शतक लगाया. उनके बल्ले से 114 रन निकले लेकिन सावधानी के अभाव में खिलाड़ी आउट हो गए . एलेक्स कैरी खाता भी नहीं खोल सके और उन्होंने बेहद खराब शॉट खेला और अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली .
ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट गिरे 5 गेंदों में
ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत स्थिति में थी। उसके केवल चार विकेट 378 रन पर गिरे। लेकिन 131वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद ऑस्ट्रेलिया से नहीं थी. ग्रीन गेंद को अश्विन की लेग साइड के बाहर स्वीप करते दिखे लेकिन गेंद उनके दस्तानों से टकराकर विकेटकीपर केएल भरत के दस्तानों में चली गई।
अगर ग्रीन आउट नहीं होते तो ऑस्ट्रेलिया तेजी से रन बना सकता था। इसके साथ ही ग्रीन के आउट होने के बाद एलेक्स कैरी ने तो हद ही पार कर दी. खिलाड़ी उनकी चौथी गेंद पर बड़ा शॉट खेलकर आउट हो गए। नतीजतन ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका लगा है।
𝐎𝐧𝐞 𝐛𝐫𝐢𝐧𝐠𝐬 𝐭𝐰𝐨! 🔥🔥
A sigh of relief for #TeamIndia as @ashwinravi99 strikes twice in an over to remove Cameron Green and Alex Carey 💪🏻💪🏻
Follow the match ▶️ https://t.co/8DPghkx0DE#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/e8caRqCHOq
— BCCI (@BCCI) March 10, 2023
हालांकि 5 ओवर के बाद अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर झटका दिया. इस बार अश्विन की गेंद पर मिचेल स्टार्क ने अपना विकेट गंवा दिया। श्रेयस अय्यर ने शॉर्ट लेग पर उनका बेहतरीन कैच लपका।
ख्वाजा-ग्रीन ने भारत की तस्वीर खराब कर दी
आपको बता दें कि उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए 208 रनों की शानदार साझेदारी की थी. इस साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंच गया। उसका स्कोर 400 के पार पहुंच गया है और अब इस टेस्ट को जीतने के लिए टीम इंडिया को काफी मेहनत करनी होगी.
VIDEO: CSK के ट्रेनिंग कैंप में धोनी ने की चौकों-छक्कों की बारिश, पूरी तरह तैयार IPL 2023 के लिए , VIDEO वायरल