ऑस्ट्रेलिया को मिला मैक्सवेल से भी खतरनाक फील्डर, सीमा रेखा से बाहर जा रही गेंद पर ऐसे मारा झपट्टा, देखें वीडियो
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को एडिलेड में खेला गया है, जिसमे कंगारू टीम को 6 विकेट से शानदार जीत मिली है। उस मैच में कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फिर अंग्रेजों की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 287 रनों का स्कोर खड़ा किया।

उस दौरान इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान 128 गेंदों पर 12 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के की मदद से 132 रनों की शानदार पारी खेली है। मलान की उसी शतक की वजह से अंग्रेजों की टीम 287 रन बनाने में सफल हुई, लेकिन उनके गेंदबाजों का प्रदर्शन बढ़िया नहीं रहा जिस वजह से इंग्लैंड वह स्कोर बचाने में कामयाब नहीं हुई।
ऑस्ट्रेलिया को मिला मैक्सवेल से बेहतर फील्डर
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला में ग्लेन मैक्सवेल नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि इन दिनों वो चोटिल चल रहे हैं। फिलहाल मैक्सवेल का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में आता है, क्योंकि उन्हें बहुत सारे असंभव कैच को संभव बनाते हुए देखा गया है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले ओडीआई मैच के दौरान मैक्सवेल की झलक देखने को मिली है।
इस मुकाबले के दौरान जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो उस दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 45वां ओवर कप्तान पैट कमिंस खुद गेंदबाजी करने के लिए आए। उस ओवर की अंतिम गेंद का सामना डेविड मलान कर रहे थे। मलान उस गेंद पर बड़ा प्रहार किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर छक्के के लिए भेजना चाहा, लेकिन कंगारू टीम के ऑलराउंडर एश्टन एगर ऐसा नहीं होने दिया।
आप इस वीडियो में देख पा रहे होंगे कि सीमा रेखा के नजदीक खड़े ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर एश्टन एगर गेंद पर किस तरह झपट्टा मारते हैं। डेविड मलान ने जिस गेंद पर शॉट खेला था वो छक्के के लिए जा रही थी, लेकिन एश्टन एगर की वजह से बल्लेबाज को सिर्फ एक रन मिला। अगर उस दौरान सीमा रेखा के पास एगर नहीं होते तो इंग्लैंड के खाते में 5 रन और जुड़ जाते, लेकिन वैसा बिल्कुल भी नहीं हुआ।
उस मुकाबले में 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम 46.5 ओवर में चार विकेट खोकर मैच जीत लिया। उस दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर 86 रनो की सबसे बड़ी पारी खेली है। इसके अलावा स्टीव स्मिथ के बल्ले से 80 रन निकले हैं, वहीं ट्रेविस हेड भी 69 रनों की अच्छी पारी खेली है।