AUS vs SL : ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान यह बल्लेबाज जमीन पर गिर गया , बाल-बाल बचा
AUS vs SL : ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को ICC T20 World Cup 2022 में सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जोरदार वापसी की है । पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी हार के बाद श्रीलंका के खिलाफ भी कंगारू टीम मुश्किल में नजर आई।

लेकिन मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। लेकिन मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल के साथ एक बड़ा हादसा हो गया जो उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर कर सकता था।
तेज उछाल वाली गेंद का शिकार हुए मैक्सवेल
इस मैच में लहिरू कुमार की तेज गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल लगभग घायल हो गए थे. लहिरू कुमार ने 12वें ओवर की तीसरी गेंद को मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ पर फेंका , गेंद ग्लव्स से टकराकर मैक्सवेल की गर्दन पर लगी और मैक्सवेल हेलमेट फेंक कर जमीन पर गिर पड़े.
इसके बाद फिजियो ने मैदान पर पहुंचकर मैक्सवेल की जांच की। हालांकि अच्छी बात यह रही कि ग्लेन मैक्सवेल की चोट गंभीर नहीं थी और वह आगे बल्लेबाजी करते रहे। इस ओवर की पहली गेंद भी मैक्सवेल के हाथ में लगी थी .
ऑस्ट्रेलिया की जीत में स्टोयनिस और मैक्सवेल की अहम भूमिका रही
इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस ने अहम भूमिका निभाई थी। ऑस्ट्रेलिया एक समय बहुत धीमी गति से खेल रहा था और मुश्किल में दिख रहा था। इसके बाद स्टोइनिस अंत तक नाबाद रहे और 18 गेंदों में 59 रन की तूफानी पारी खेली.
साथ ही स्टोइनिस के इस तूफान से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने भी शानदार योगदान दिया। मैक्सवेल ने 12 गेंदों में 23 रन बनाए और बीच के ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की धीमी पारी को आगे बढ़ाया.
Nasty from LAHIRU KUMARA 💥🤯#CricketTwitter #T20WorldCup #T20worldcup22 #AUSVSL #ausvssri #AUSVSL pic.twitter.com/MfXKLHSLoc
— A.wahab (backup) (@cricketlab22921) October 25, 2022