सचिन, विराट के अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह खिलाड़ी भी शतकों के Record की लिस्ट में हैं शामिल
Record : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जड़ने का Record भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है। सचिन के साथ-साथ भारतीय टीम के ही धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली भी शतकों के रिकॉर्ड में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। लेकिन सचिन और विराट के नाम आने के बाद लोग अक्सर इस लिस्ट में शामिल अन्य बल्लेबाजों को भुला देते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे पांच बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जड़े हैं।
सचिन तेंदुलकर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जड़ने का खास रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1989 से 2013 के बीच 664 मैच खेले, जिसमें वह 782 पारियों में शतक लगाने में कामयाब रहे। क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 51 और वनडे में 49 शतक दर्ज है।
विराट कोहली
वही इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय टीम के ही मौजूदा धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का शामिल है। जिन्होंने साल 2008 से अब तक 491 मैच खेलते हुए 547 पारियों में 74 शतक जड़े। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 27, वनडे में 49 और T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1 शतक दर्ज है।
रिकी पोंटिंग
वही इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग का नाम शामिल है, जिन्होंने साल 1995 से 2012 के बीच 560 मैच खेले, जिसकी 668 पारियों में वह 71 शतक जड़ने में कामयाब रहे। टेस्ट क्रिकेट में रिकी पोर्टिंग के नाम 41 और वनडे में 30 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
कुमार संगकारा
वही इस लिस्ट में चौथे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का नाम शामिल है। जिन्होंने 2000 से 2015 के बीच 594 मुकाबले खेलते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 666 पारियों में 63 शतक जड़े। उनके नाम पर भी टेस्ट क्रिकेट में 38 और वनडे में 25 शतक दर्ज हैं।
जैक्स कलिस
वही इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस का नाम शामिल है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 1995 से 2014 के बीच 519 मुकाबले खेले और बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 617 पारियों में 62 शतक जड़े। टेस्ट प्रारूप में कैलिस के नाम 45 और वनडे में 17 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है।
Read Also:-WPL : भारतीय कप्तान की मदद से बनाया करियर, WPL ऑक्शन में लाखों में खेली मजदूर की बेटी