एशिया कप के पहले मैच में दिखा गजब का ड्रामा, भारतीय अंपायर ने दिया गलत फैसला तो मचा बवाल, कोच-खिलाड़ी सब हुए आगबबूला

एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया, जिसमे अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। उस मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया, जिस वजह से श्रीलंकन बल्लेबाज मात्र 105 रनों पर ऑल आउट हो गई।

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान

अफगानिस्तान की टीम ने 106 रनों के लक्ष्य को मात्र 10.1 ओवर में दो विकेट खोकर पूरा कर लिया। उस दौरान श्रीलंका के कोई भी गेंदबाज कुछ ख़ास कमाल दिखाने में सफल नहीं हुए। उस मैच में जब श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो उस दौरान एक गजब का ड्रामा देखने को मिला, जिस वजह से हर फैंस निराश हुए।

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को मिला धोनी जैसा फिनिशर, 27 छक्के लगाकर मचाया गदर

अंपायर के फैसले पर मचा बवाल

उस मुकाबले में जब श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई तो उस दौरान अफगानिस्तान की तरफ से युवा तेज गेंदबाज नवीन उल हक दूसरा ओवर गेंदबाजी करने के लिए आए। दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर नवीन उल हक ने श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज पाथुम निसंका को आउट कर दिया, उसके बाद मैदान पर गजब का ड्रामा देखने को मिला।

श्रीलंका के युवा ओपनर बल्लेबाज पाथुम निसंका अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। लेकिन मैदानी अंपायर ने उसे नॉट आउट करार दिया, फिर अफगानिस्तान के खिलाड़ी नाराज हुए और उनके कप्तान मोहम्मद नबी ने डीआरएस लिया। उस दौरान साफ़ नजर आ रहा था कि गेंद बल्लेबाज के बल्ले से कोई संपर्क नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी थर्ड अंपायर ने उसे आउट करार दिया। जिस वजह से बवाल मच गया।

फिर श्रीलंका की टीम हुई आगबबूला

जब थर्ड अंपायर जयरमन मदनगोपाल ने पाथुम निसंका को आउट करार दिया, उसके बाद श्रीलंका के डग आउट में बैठे सभी खिलाड़ी बहुत निराश हुए। इसके अलावा उनके कोच भी नाखुश दिखे, क्योंकि नवीन उल हक की उस गेंद पर पाथुम निसंका के बल्ले का किनारा बिल्कुल भी नहीं लगा था। लेकिन फिर भी अंपायर जयरमन मदनगोपाल ने उन्हें आउट करार दे दिया, जिस वजह से श्रीलंका प्लेयर के अलावे फैंस भी बहुत दुखी हुए।

भारतीय अंपायर की वजह से हुआ हंगामा

श्रीलंका और अफगानिस्तान की बीच यह एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला था, जिसमे भारतीय अंपायर जयरमन मदनगोपाल की वजह से हंगामा खड़ा हुआ। क्योंकि वो उस मैच में थर्ड अंपायर की भूमिका निभा रहे थे। उस मुकाबले में गलत फैसला देकर मदनगोपाल खुद से ज्यादा भारत का नाम खराब किया, क्योंकि वो इंडियन अंपायर है। इस वजह से बहुत सारे फैंस जयरमन मदनगोपाल से नाराजगी जताई है।

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा, मैच में बने 10 विश्व रिकॉर्ड, फारूकी ने रचा इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *