अजय देवगन की इस फिल्म को मिला बंपर रिस्पॉन्स , शुक्रवार को यह फिल्म करेगी धमाल
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। दृश्यम 2 वो फिल्म है जिसके पहले पार्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके अलावा साउथ की भाषा में बनी इस फिल्म को भी खूब प्यार मिला है. इस फिल्म के लिए जमकर मार्केटिंग की जा रही है. यह फिल्म दर्शकों के बीच बनी हुई है। ऐसे में ये फिल्म जब भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे तो तहलका मचा सकती है.

इस फिल्म का दर्शक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसलिए इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी बढ़ गई है। दृश्यम की सफलता और दृश्यम 2 को लेकर दर्शकों की दीवानगी को देखते हुए अजय देवगन भी इस फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज करने जा रहे हैं. यहां हम आपको इस फिल्म की एडवांस बुकिंग के बारे में बताने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि दृश्यम 2 को रिलीज होने में 3 दिन बाकी है। लेकिन इस फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी रही है. इस तरह की एडवांस बुकिंग को देखकर लगता है कि यह फिल्म पहले दिन धमाकेदार बिजनेस करेगी। अगर इस फिल्म की रविवार सुबह 11 बजे तक की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इस फिल्म के 35 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. पीवीआर के लगभग 16,745 टिकट, आईनॉक्स के लगभग 12,173 टिकट और सिनेपोलिस के लगभग 6,414 टिकट अब तक बेचे जा चुके हैं।
दृश्यम 2 की रिलीज में अभी करीब 3 दिन बाकी हैं, जबकि शुक्रवार को ऑन स्पॉट टिकटें खरीदी जाएंगी, वह अलग है। ऐसे में 35 हजार की टिकट बुकिंग बताती है कि इसकी एडवांस बुकिंग भी शानदार रहने वाली है। फिल्म रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को इस फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी ज्यादा रही है. अब आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि इसकी एडवांस बुकिंग कितनी होने वाली है।
इस समय इस फिल्म को लेकर क्रेज काफी ज्यादा है और लोग टिकट की बुकिंग भी कर रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में इसकी एडवांस बुकिंग बढ़ना तय है। जिसके हिसाब से फिल्म को लेकर क्रेज है और फिल्म की एडवांस बुकिंग हो रही है, दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस कर रही है।
#Drishyam2 *advance booking* status at *national chains*… NOTE: Opening Weekend ticket sales… Till Monday, 11 am…
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 14, 2022
⭐️ #PVR: 20,027
⭐️ #INOX: 15,667
⭐️ #Cinepolis: 7,939
⭐️ Total tickets sold: 43,633
Day-wise ticket sales…
⭐️ F: 23,631
⭐️ S: 11,646
⭐️ S: 8,356
हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन नहीं बनेंगे ‘राजू’, फिल्म से हटाया अक्षय कुमार का रोल!