Airtel 5g Plan: एयरटेल ने लांच किया सबसे सस्ता 5जी प्लान, सिर्फ इतने रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट

Airtel 5g Plan: भारतीय दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने देश का सबसे सस्ता 5G प्लान लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जिओ को टक्कर देने के लिए इस प्लान को पेश किया हैं। बता दें कि बीटा टेस्टिंग के दौरान जिओ ने असीमित 5G डेटा की पेशकश की है।

भारती एयरटेल के उपभोक्ता कारोबार के निदेशक शाश्वत शर्मा ने बयान में कहा, ‘‘यह शुरुआती पेशकश हमारे ग्राहकों को डेटा सीमा के बारे में चिंता किए बिना इससे जुड़े लगभग सभी लाभ देने के लिए लाई गई है। हमें उम्मीद है कि हमारे ग्राहक विश्वस्तरीय एयरटेल 5जी प्लस सुविधा का लाभ लेंगे।’’

हर गांव और कस्बे में पहुंचेगा नेटवर्क (Airtel 5g Plan)

एयरटेल कंपनी की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया कि देश के हर गांव और महत्वपूर्ण ग्रामीण इलाकों में मार्च 2024 तक 5जी नेटवर्क पहुंचाने का काम किया जाएगा।एयरटेल ने 125 और शहरों में अपनी 5जी सेवा शुरू करने की घोषणा की है। अब एयरटेल 5जी प्लस सेवा देश के 265 से भी अधिक शहरों के ग्राहकों तक पहुंच चुकी है।

239 रुपए में मिलेगा असीमित डेटा (Airtel 5g Plan)

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने 5जी उपभोक्ताओं के लिए 239 रुपये से शुरू होने वाले 4जी प्लान में असीमित डेटा की पेशकश की है। कंपनी नहीं आ प्लान अपने निकटतम प्रतिद्वंदी jio को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।

देश में एक करोड़ 5G उपभोक्ता (Airtel 5g Plan)

भारती एयरटेल कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया कि अकेले मुंबई में 5G उपभोक्ता की संख्या 10 लाख है वहीं पूरे देश में एक करोड़ से अधिक 5G उपभोक्ता है। कंपनी ने कहा, “देश में 5जी सबसे पहले एयरटेल लेकर आई और मुंबई द्रुत गति की एयरटेल 5जी प्लस सेवा लेने वाले आठ प्रमुख शहरों में शामिल है। एयरटेल 5जी सेवा आज देशभर के 140 शहरों में उपलब्ध है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *