T20 World Cup 2023 के बाद अब इन खिलाड़ियों को ICC Rankings मे मिले बड़े फायदे, लग गई लॉटरी

आस्ट्रेलिया, महिला T20 World Cup 2023 का खिताब साउथ अफ्रीका को 19 रनों से शिकस्त देते हुए अपने नाम करने में कामयाब रही। दोनों ही टीमों की महिलाओं द्वारा बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन किया गया। जिसका ICC Rankings में काफी बड़ा फायदा इन खिलाड़ियों को मिला है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का इस रैंकिंग में जलवा बरकरार है।

T20 World Cup 2023 के बाद अब इन खिलाड़ियों को ICC Rankings मे मिले बड़े फायदे, लग गई लॉटरी

इस तेज गेंदबाज को हुआ बड़ा फायदा

ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन द्वारा महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन किया गया था। जिसका फायदा अब उन्हें आईसीसी रैंकिंग के दौरान मिल रहा है। अपने बेहतरीन और ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते यह गेंदबाज तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारत के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप के दौरान वह 4 ओवरों में 18 रन देकर दो विकेट हासिल करने में कामयाब रही थी। उन्होंने बेहतरीन फॉर्म में चल रही जेमिमा रोड्रिग्स के विकेट को चटका कर मैच का रुख ही बदल दिया था। इसके साथ साथ फाइनल मुकाबले में वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल करने में कामयाब रही।

साउथ अफ्रीकी गेंदबाज की भी लग गई लॉटरी

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने का इनाम दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल को भी मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 32/7 और फाइनल में 2/26 लेने के बाद वह सातवें नंबर पर काबिज है। इस दौरान उनका रेटिंग 703 अंक है। वही महिला T20 वर्ल्ड कप के दौरान 11 विकेट लेकर इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन नंबर एक गेंदबाज बन गई है।

T20 वर्ल्ड कप के दौरान साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ट द्वारा बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 3 अर्धशतक जड़े गए थे। जिसके चलते वह महिलाओं की T20 रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 53 रनों की बेहतरीन जीत हासिल करने के बाद फाइनल में 48 गेंदों में 61 रन बनाकर मेजबान टीम की उम्मीदों पर खरी उतरी। वही 32 वर्षीय तंजामिन ब्रिट्स बल्लेबाजी रैंकिंग में 9 स्थान की छलांग लगाते हुए 12वें स्थान पर पहुंच चुकी है। वहीं आस्ट्रेलिया की पावर – हिटर ताहलिया मैकग्राथ टीम के साथी बेथ मूनी से आगे शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। वही 21 गेंदों में 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी का प्रदर्शन कर ऐश गार्डनर ऑलराउंडरो की रैंकिंग में टॉप पर काबिज है।

Read Also:-अश्विन – जडेजा का खौफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में आया नजर, Steve Smith ने दिया चौंकाने वाला बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *