दूसरा वनडे हारने के बाद बोले हिटमैन-“टार्गेट चेज़ करना असंभव नहीं था, अब अगला मैच दिलचस्प होगा”
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया ने गंवा दिया है, जिसके बाद अब सीरीज पर कब्जा करने के लिये मेन इन ब्लू को तीसरे और निर्णायक मुकाबले में कमरतोड़ मैहनत कर जीत हासिल करनी होगी। हालांकि, मेजबान टीम इंग्लैंड भी इसी इरादे के साथ मैनचेस्टर के मैदान पर 17 जुलाई, रविवार को उतरेगी। इस लिहाज से अब तीसरा मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।

बीती रात खेले गये दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के गेंदबाजों और फील्डर्स ने इंग्लैंड की टीम को 49 ओवरों में 246 रनों पर ही ढेर कर दिया था, लेकिन टार्गेट चेज़िंग के वक्त टीम इंडिया के बल्लेबाज फ्लॉप हो गया, जिसके फलस्वरूप टीम का दूसरा मैच जीत कर सीरीज पर कब्जा करने का सपना भी टूट गया। हालांकि, टीम ये सीरीज जीत सकती है, लेकिन उन्हें तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड को हराना होगा।
वहीं, मैच के बाद टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि “अब मैनचेस्टर में खेला जाने वाला सीरीज का आखरी मुकाबला इंट्रेस्टिंग हो गया है”। हिटमैन ने माना है कि दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी। मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा “हमारी गेंदबाजी काफी अच्छी रही थी। हालांकि मिडल ओवर्स के दौरान डेविड विली और मोइन अली के बीच पार्टनरपशिप अच्छी देखने को मिली”।
हिटमैन ने कहा कि “ये कहना सही नहीं होगा कि टार्गेट को चेज़ करना संभव नहीं था, लेकिन हमारी बैटिंग सही नहीं थी”। रोहित शर्मा ने आगे कहा कि “पिच ने मुझे काफी हैरान किया है। मुझे लगा था कि पिच अच्छी होती जायेगी। जब आप इस तरह की टीम के खिलाफ खेलते हैं तो आपको अपने पांच सर्वश्र्ष्ठ गेंदबाज और ऑलराउंडर के साथ उतरना होता है”।
उन्होंने आगे कहा “बल्लेबाजी में लंबी टेल के बावजूद टॉप ऑर्डर का कोई एक बल्लेबाज अच्छी पारी खेल जाये, तो टीम के लिये फायदेमंद होता है। अगले मैच के लिये हम देखेंगे कि हमें सुधार कहा करने की जरूरत है”। इस मैच में टीम इंडिया के युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिये, जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टोपली ने करियर के बेस्ट छह विकेट चटका कर अपनी टीम की जीत निश्चित की”।