भारत की जीत के बाद बदल गया पॉइंट्स टेबल का समीकरण, टीम इंडिया फिर बनी नंबर वन, लेकिन पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, देखें सूची
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 35वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया है। उस मैच में दोनों टीमों की तरफ से कांटे की टक्कर देखने को मिली है, इस वजह से एक समय टीम इंडिया वह मैच हारती नजर आ रही थी। लेकिन भारतीय गेंदबाज अच्छी वापसी करते हुए विपक्षी टीम के कई महत्वपूर्ण विकेट जल्द गिरा दिए। इस वजह से वह मुकाबला भारत 5 रनों से जीतने में सफल रहा।

उस मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसके बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया। उस दौरान भारत की तरफ से पूर्व कप्तान विराट कोहली 44 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे अधिक 64 रनों की नॉट आउट पारी खेली है।
विराट कोहली के अलावे ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल 32 गेंदों पर तीन चौके और चार गगनचुंबी छक्के की मदद से 52 रनों की शानदार पारी खेली है। उसके बाद सूर्यकुमार यादव 30 और रविचंद्रन अश्विन 13 रनों की छोटी-छोटी पारी खेली है। वहीं बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद सबसे अधिक तीन और शाकिब अल हसन दो विकेट चटकाए हैं।
उसके बाद मैच में बारिश ने खलल डालना शुरू कर दिया, जिस वजह से अंपायर ने डीएलएस के तहत बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य दिया। फिर बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज लिटन दास का तूफ़ान देखने को मिला, क्योंकि उन्होंने मात्र 27 गेंदों पर 7 चौके और तीन छक्के की मदद से 60 रनों की जबरदस्त पारी खेली है।
इसके अलावा नुरुल हसन 25 तथा नजमुल हुसैन शांतो के बल्ले से 21 रन निकले हैं। लेकिन अंत में बांग्लादेश की टीम पांच रनों से पीछे रह गई, इस वजह से टीम इंडिया को जीत मिली है। भारत की उस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है तो चलिए अब हम उसके बारे में जानते हैं।
पॉइंट्स टेबल में हुआ बदलाव

भारत की उस जीत के बाद अंक तालिका में टीम इंडिया पहले स्थान पर पहुंच गई है, क्योंकि भारत के नाम सबसे अधिक 6 अंक है। वहीं दूसरे पायदान पर अब दक्षिण अफ्रीका की टीम खिसक गई है, क्योंकि उनके नाम सिर्फ 5 अंक दर्ज है। इस सूची में तीसरे नंबर पर बांग्लादेश, पांचवें पर पाकिस्तान और छठे स्थान पर नीदरलैंड की टीम स्थित है। भारत की इस जीत के साथ पाकिस्तान को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है, क्योंकि अब उन के लिए सेमीफाइनल तक का सफर तय करना पहले से अधिक मुश्किल हो गया है।