गांगुली के बाद जडेजा ने लिया कोहली से पंगा, कहा – अगर मैं चयनकर्ता होता तो विराट को टीम में नहीं देता मौका
पिछले एक साल से भारत में विराट कोहली को लेकर बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है और उस दौरान सिर्फ उनकी प्रदर्शन से लेकर बबातें हुई है। क्योंकि पिछले ढाई सालों में कोहली का बल्ला उस अंदाज में नहीं चला है जैसा पहले देखने को मिलता था। इस वजह से बहुत सारे पूर्व दिग्गज उन्हें टीम से बाहर करने की मांग करने लगे है।

विराट कोहली की बल्लेबाजी का स्तर पिछले दो सालों में लगातार नीचे की तरफ गिरा है। उस दौरान विराट एक भी शतक लगाने में सफल नहीं हुए हैं। इस वजह से फैंस के साथ-साथ पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने भी उन्हें टीम से बाहर करने की बात करने लगे हैं। अब एक और भारतीय दिग्गज ने कहा है कि वो टीम इंडिया के चयनकर्ता होते तो विराट कोहली को मौका नहीं देते।
जडेजा ने दिया विवादित बयान
पिछले कुछ समय से भारतीय फैंस के साथ-साथ कई पूर्व दिग्गजों ने विराट कोहली को भारतीय टी-20 टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। अब इस सूची में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का भी नाम जुड़ गया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि अब विराट कोहली को भारत के लिए टी-20 क्रिकेट खेलने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए।
विराट कोहली को लेकर बात करते हुए अजय जडेजा ने कहा कि “विराट टीम इंडिया के सबसे खास प्लेयर है। यदि वो कोहली ना होते तो टेस्ट टीम से भी बाहर हो गए होते। लेकिन अब उनके उपर आपको बड़ा फैसला लेना होगा। क्या आप टॉप आर्डर में वो पैमाना चाहते हैं या आप पुराने अंदाज में खेलेंगे, जहां पर रोहित-विराट उपरी क्रम में बल्लेबाजी करते थे। अगर मुझे टीम चुनना होता तो मैं टी-20 में विराट कोहली का चयन नहीं करता।”
अजय जडेजा के अनुसार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास दो विकल्प है। पहला कि आक्रामक अंदाज में खेले या ओल्ड अंदाज में। जडेजा को लगता है कि इन दिनों कई युवा भारतीय बल्लेबाज रन बना रहे हैं, वहीं विराट का बल्ला पूरी तरह से खामोश है, जिस वजह से उनके स्थान पर टी-20 क्रिकेट में उन युवा खिलाड़ी को मौका देना चाहिए जो रन बना रहे हैं।