हारकर भी अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को पिलाया पानी, मैच में बने 10 विश्व रिकॉर्ड, नसीम शाह बने पहले ऐसे खिलाड़ी
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का पिछला मुकाबला खूब रोमांचक रहा। क्योंकि उस दौरान दोनों टीमों ने जीत के लिए खूब संघर्ष किया, लेकिन अंत में पाकिस्तान को सफलता मिली। उस मैच में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 129 रन बनाई थी।

130 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 19.2 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उस दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह लगातार दो छक्के नहीं लगाते तो वह मैच पाकिस्तान कभी नहीं जीत पाता। उस मुकाबले के दौरान कई बेहतरीन रिकॉर्ड बनते और टूटते नजर आए हैं तो चलिए अब हम उन रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं।
पाकिस्तान ने दिखाई अपनी औकात, आउट हुआ तो गेंदबाज को चला बल्ले से सर फोड़ने, मचा बवाल
1. शादाब खान इस मैच में 4 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट चटकाया है। इसी के साथ टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है। भुवी टी-20 में 79 विकेट झटके हैं, लेकिन शादाब अब 80 विकेट ले चुके हैं।
2. हैरिस राउफ इस मैच में दो विकेट चटकाए हैं। इसी के साथ टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में उन्होंने कुलदीप यादव को पीछे छोड़ दिया है। कुलदीप टी-20 में 44 विकेट चटकाए हैं, लेकिन अब राउफ के नाम 45 विकेट हो चुका है।
3. मोहम्मद नवाज इस मैच में एक विकेट चटकाया है। इसी के साथ टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में उन्होंने जिम्बाब्वे के रयान बर्ल को पीछे छोड़ दिया है। बर्ल टी-20 में 32 विकेट झटके हैं, लेकिन अब नवाज के नाम 33 विकेट हो चुका है।
4. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फैजल फारुखी इस मैच में पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों को आउट किया है। टी-20 क्रिकेट में फारुखी पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ दो से अधिक विकेट चटकाया है।
5. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह इस दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं। उस दौरान अंतिम ओवर में दो छक्के लगाकर नसीम ने मैच खत्म कर दिया। टी-20 क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान के किसी दसवें नंबर के बल्लेबाज ने अंतिम ओवर में दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई है।
6. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद मलिक पाकिस्तान की खिलाफ अपना पहला टी-20 मैच खेल रहे थे। फरीद पाक के विरुद्ध अपने पहले टी-20 मैच में तीन विकेट झटकने वाले अफगानिस्तान के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
7. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस मैच में पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए हैं। इसी के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में उन्हें पहली बार पहली गेंद पर आउट होना पड़ा है।
8. राशिद खान इस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर दो विकेट चटकाया है। इसी के साथ इस वर्ष टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में उन्होंने रवि बिश्नोई को पीछे छोड़ दिया है। बिश्नोई इस वर्ष टी-20 में 16 विकेट चटकाए हैं, लेकिन अब राशिद के नाम 17 विकेट हो चुका है।
9. एशिया कप 2022 में बाबर आजम चार मैच खेले हैं और उस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। बाबर पहली बार टी-20 क्रिकेट में लगातार 4 पारियों में 30 से कम रन बनाया है।
10. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बाबर आजम शून्य पर आउट हुए। इसी के साथ एशिया कप में वो पहली बार बतौर कप्तान खाता खोलने में असफल रहे हैं। इस वजह से बाबर आजम खुद शर्मिंदा होंगे।
एशिया कप तो क्या वर्ल्ड कप भी हारेगा, जिसे लगातार दो बार मिला मैन ऑफ द मैच व सीरीज, भेजा देश से बाहर