6666666…ऋतुराज गायकवाड़ ने छक्कों की लगाई झड़ी, ठोका तूफानी शतक, राहुल त्रिपाठी 11 गेंदों में जड़ दिए 46 रन
युवा भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त बल्लेबाजी कतर रहे हैं। आईपीएल में वो महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। इस लीग में भी उन्हें शानदार बल्लेबाजी करते देखा गया है, इस वजह से सीएसके उन्हें रिलीज नहीं करती है।

ऋतुराज गायकवाड़ भारत के लिए कई मैच खेल चुके हैं, लेकिन उस दौरान उनका बल्ला कुछ ख़ास अंदाज में नहीं चला है। इस वजह से उन्हें अधिक मौके नहीं दिए गए हैं, लेकिन इन दिनों घरेलू क्रिकेट में वो जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, इस वजह से उन्हें जल्द टीम इंडिया के लिए भी खेलते हुए देखा जा सकता है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली जबरदस्त पारी
इन दिनों भारत में विजय हजारे ट्रॉफी चल रहा है। इस टूर्नामेंट में आज महाराष्ट्र और रेलवे के बीच मुकाबला खेला गया है, जिसमे महाराष्ट्र टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखे हैं। ऋतुराज उस मुकाबले में ओपनिंग करते दिखे हैं और उस दौरान उन्होंने 8 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए हैं। इसी वजह से उनकी टीम वह मैच जीतने में सफल रही है। उस तूफानी पारी के दौरान ऋतुराज ने कुल 123 गेंदों का सामना किया है।
राहुल त्रिपाठी का भी चला बल्ला
ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा राहुल त्रिपाठी भी उस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करते दिखे हैं। उस दौरान त्रिपाठी 10 चौके और एक छक्के की मदद से 75 रनों की अच्छी पारी खेली है, जिस के लिए उन्होंने कुल 80 गेंदों का सामना किया है। उस मुकाबले में त्रिपाठी 10 चौका और एक छक्का लगाया है। इस तरह उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में 46 रन बनाए हैं। इसी वजह से महारष्ट्र की टीम वह मैच जीतने में सफल रही।
उस मुकाबले में रेलवे की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 218 रनों का स्कोर खड़ा किया। उस दौरान रेलवे की तरफ से शिवम चौधरी सबसे अधिक 46 तथा कप्तान करण शर्मा 40 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली है। फिर 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महारष्ट्र की टीम 38.2 ओवर में तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया।