भारत की जीत से पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ 5 शर्मनाक रिकॉर्ड, पाकिस्तानी फैंस ने मचाया बवाल, बाबर हुआ बेहाल
भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी कोई मैच खेला जाता है तो उसमे रोमांच की कोई कमी नहीं होती है। एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला इन्ही दोनों टीमों के बीच खेला गया, जिसमे भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। जिस वजह से टीम इंडिया के चाहने वाले बहुत खुश होंगे।

उस मैच में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया है, जिस वजह से उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं। लेकिन अब पाकिस्तान टीम के नाम कुछ ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसके बारे में जानकर उनके समर्थक बहुत निराश होंगे। तो चलिए अब हम उन शर्मनाक रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं।
भारत ने T20 वर्ल्ड कप का हिसाब किया चुकता, पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा, मैच में बने 10 रिकॉर्ड
1. सबसे ज्यादा वाइड गेंद
पाकिस्तान के गेंदबाज भारत के खिलाफ इस मैच में कई बार अपना लय-लेंथ खोते नजर आए। इसी वजह से टी-20 एशिया कप में उन्होंने अपने नाम सबसे अधिक वाइड गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। उस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मिलकर कुल 14 वाइड फेंक दिए, जो अंत में उनकी टीम की हार का कारण बनी।
2. एशिया कप में पहली बार छक्के से हारा
इस मैच में भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 20वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाया है। टी-20 एशिया कप में पहली बार ऐसा हुआ है जब पाकिस्तान की टीम को छक्के के साथ हारा का सामना करना पड़ा है। इससे पहले पाकिस्तान टीम छक्के से एशिया कप में नहीं हारी थी।
3. एक ही ओवर में दो रिव्यू बेकार
उस मैच का 19वां ओवर भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार कर रहे थे, जिसमे पाकिस्तान की टीम दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो रिव्यू लिया और वो दोनों बेकार हो गया। टी-20 एशिया कप में ऐसा पहली बार हुआ है जब लगातार दो गेंदों पर किसी टीम का दो रिव्यू बेकार चला गया।
4. एशिया कप में भारत के हाथों सबसे अधिक हार
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 16 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमे से टीम इंडिया को 9 मैचों के दौरान जीत मिली है। इसके अलावे 5 मैचों में पाकिस्तान को जीत हासिल हुआ है और तीन मैच बेनतीजा रहा है। इसी के साथ एशिया कप में पाकिस्तान की टीम भारत के हाथों सबसे अधिक मैच हार चुकी है।
5. भारत के सामने पहली बार ऑल आउट
भारत के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 147 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसी के साथ टी-20 एशिया कप में पहली बार पाकिस्तान की टीम भारत के सामने 20 ओवर खेलने सफल नहीं हुई है, जिस वजह से अब यह शर्मनाक रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया है।
ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा को दिया चैलेंज, बेइज्जती का लिया बदला, प्लेइंग इलेवन से किया बाहर